कल यानि मंगलवार को सीतामढ़ी कारगिल चौक पर स्वतंत्रता आंदोलन के अद्वितीय अग्रदूत की जयंती पर मुख्य रुप से युवा समाज सेवी शशांक बलवंत मिश्रा नकैंडल जलाकर, उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा मंगल पांडे ने अपने शौर्य और साहस से 1857 में क्रांति का बिगुल फूंककर देशवासियों में विदेशी शासन के विरुद्ध लड़ने का विश्वास जगाया।
उनके सर्वोच्च बलिदान ने पूरे देश को झंकझोर दिया और आजादी की एक मजबूत नींव पड़ी।
Also read:- SCIL Recruitment 2022 : SCIL में निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे अद्वितीय अग्रदूत की जयंती पर उन्हें नमन, मौके पर मुख्य रूप से शशांक बलवंत मिश्रा, अभिराज झा, डॉ गौरव मिश्रा, डॉ सोनम सुक्ला, अमृत ठाकुर,अंशय ,सरोज रणधीर,अनिल, नीरज दीपक अवनीश बबलू , व अन्य मौजूद रहे।
सीतामढ़ी की न्यूज की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े👇
Telegram Group:- Click here