Youth tried to commit suicide in front of CM :- इस वक्त की बड़ी खबर सीएम नीतीश की समाधान यात्रा से जुड़ी हुई सामने आ रही है। सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान एक युवक ने जान देने की कोशिश की है। जैसे ही सीएम समाहरणालय के परिचर्चा भवन के पास पहुंचे, युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
युवक की पहचान आफताब आलम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक साल 2021 में आफताब के भाई जहांगीर आलम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने जहांगीर की हत्या अपराधियों द्वारा करने की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बताते हुए मामले को रफादफा कर दिया। जहांगीर आलम का भाई पुलिस की जांच से असंतुष्ट था। बार बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही थी।
Also Read:- Sitamarhi:- सीएम की यात्रा से पहले एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी इंदल महतो गिरफ्तार
जिसके बाद आफताब ने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसे जानकारी थी कि सीएम नीतीश आज सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं। अपनी बात को सीएम तक पहुंचाने के लिए उसने मुख्यमंत्री के सामने जान देने की कोशिश की लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सीतामढ़ी के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।