BRABU Special Exam 2022 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के छः कॉलेजों जिसको मान्यता नहीं मिली थी। उस कॉलेज में नामांकन लेने वाले 20 हजार विद्यार्थी विशेष परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Special Exam 2020- 23) के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
पटना हाई कोर्ट की ओर से आदेश मिलने के बाद भी BRABU ने अभी तक तिथि जारी नहीं किया था। इससे छात्रों में काफी रोष है।
BRABU Special Exam 2022 : BRABU ने फॉर्म भरने के दौरान यह मामला पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, Bihar University के स्नातक सत्र 2020- 23 में छह डिग्री कॉलेजों को बिहार सरकार से मान्यता नहीं मिला था।
इसके बाद भी इन कॉलेजों ने विद्यार्थियों का नामांकन Offline मोड में कर लिया । Bihar University ने फॉर्म भरने के दौरान मामला पकड़ा तो इन विद्यार्थियों को परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2021) से वंचित कर दिया।
Also Read:- Brabu TDC Part-3 Exam Form Date 2019-22 : 5 दिसंबर से भरायेगा फॉर्म, पढ़े पूरी जानकारी
ऐसे में महेश प्रसाद सिंह स्नातक कॉलेज, गणेश राय डिग्री कॉलेज, बाबा भागवत राय कॉलेज, धनराज भगत कॉलेज व मोतिहारी इवनिंग कॉलेज की ओर से हाई कोर्ट (Patna High Court में याचिका दायर की गई।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन की विशेष परीक्षा के आयोजन को लेकर फाइल बढ़ाई गई है।
उन्होंने बताया की कुलपति की ओर से आदेश मिलते ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी जाएगी।