SSC MTS Havaldar Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, यहां से करें चेक

0
ssc mts havaldar answer key 2022

SSC MTS Havaldar Answer Key 2022 :-  कर्मचारी चयन आयोग ने Multi Tasking Staff (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) भर्ती परीक्षा का Answer Key आज मंगलवार यानि 2 अगस्त 2022 को जारी कर दीं।

SSC MTS & Constable के पदों के लिए देशभर में 26 जुलाई 2022 तक चली परीक्षा का आज 2 अगस्त को आंसर शीट जारी कर दिया गया है। आप सभी छात्र एवं छात्राएं नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं।

वहीं Staff Selection Commission (SSC) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर आंसर शीट के साथ रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करा दी गई है।

Also Read:- Bihar Police Station Recruitment 2022: यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

SSC MTS Havaldar Answer Key 2022 :- यहां से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं

SSC के तरफ से बताया गया है कि Answer Key के आधार पर यदि किसी भी छात्र एवं छात्राओं को पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह आज यानि 2 अगस्त के रात 8 बजे से 7 अगस्त 2022 को रात 8 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। शुल्क 100 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से जमा कराना होगा।

एसएससी के नोटिस के अनुसार, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 5 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक पूरे देशभर में आयोजित की गई थी। सभी छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में मिले अपने रोल नंबर व पासवर्ड से लॉगइन कर अपनी आंसर की व रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 रिक्त पदों पर बहाली किया जाएगा। इसमें SSC MTS Vacancy 2022 की कुल 3698 वैकेंसी हैं। हवलदार की 3603 वैकेंसी हैं।(SSC MTS Constable Answer Key 2022)

Also read:- Bihar Rojgar Mela 2022 | बिहार रोजगार मेला 2022- कब और कहां

आप सभी छात्र छात्राओं को बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से 37,94,607 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के 13,28,537 अभ्यर्थियों ने 26 जुलाई 2022 तक चली परीक्षा में भाग लिया था।

Some Important Link
Join Our Telegram Group Click here
Answer Key Link Click here

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook  Instagram
For Website For Pinterest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here