SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 -: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने यहा रिक्त पदों पर भर्ती(SSC MTS and Havaldar Vacancy 2023) निकाली है। इस भर्ती के बारे में जानकारी SSC के द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके दिया गया है।
इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे की आवेदन की तिथि एवं आवेदन करने की फीस एवं शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य सभी जानकारियों के बारे में यहां पर जानकारी देंगे। तथा फॉर्म भरने के लिए आर्टिकल के अंत में लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है। तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 : Eligibility Criteria (शैक्षणिक योग्यता)
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)भर्ती के द्वारा निकाले गए इन पदों पर(SSC MTS and Havaldar Bharti 2023) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार हैं।
1. मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस)(10880)-;भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण।
2. हवलदार(529)-;किसी भी मान्यता प्राप्त कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण
दौर :
पुरुष: 15 मिनट में 1600 मीटर।
महिला : 20 मिनट में 1 किमी.
कद :
पुरुष : 157.5 cm | महिला: 152 cm
अधिक जानकारी अधिसूचना पढ़ें
छाती पुरुष: 81-86 Cm
Also Read:- Bihar Board 10th Centre List 2023 : बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का परीक्षा केंद्र, यहां से देखें
कितने पदों पर होगा भर्ती-:
SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff MTS, and Havaldar (CBIC & CBN)Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती प्रक्रिया के तहत 11409 पदों पर भर्ती किया जाएगा।
आवेदन करने की तिथि
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff MTS, and Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)भर्ती 2023 आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी हैं।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है। अगर आप इच्छुक अभ्यर्थी हैं तो 17 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Age Limite (आयु सीमा)-:
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि अगर आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं। तो आपका आयु इस प्रकार होना चाहिए-;
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष।
अधिकतम आयु : 25 – 27 वर्ष (पोस्ट वार)
एसएससी मल्टी टास्किंग और हवलदार भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।
Application Fees (आवेदन शुल्क)-;
आपको जानकारी दे दे की उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क यानि Application Fees इस प्रकार हैं।
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 100/-
एससी / एसटी : 0/-
सभी वर्ग महिला : 0/-
Selection Process:
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff MTS, and Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 भर्ती 2023की चयन प्रक्रिया किस प्रकार से होगा। आवेदन देने के बाद चयन प्रक्रिया सी बी टी के माध्यम से होगा
How To Apply SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों (SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff MTS, and Havaldar (CBIC & CBN)Recruitment 2023) के लिए आवेदन देना चाहते हैं।
वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।
Online Apply:- Click here
नौकरी के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।