SSC GD Recruitment 2022:- स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने अपने यहाँ रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के बारे में जानकारी SSC के द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके दिया गया है।
इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे की आवेदन की तिथी एवम आवेदन करने की फीस एवम शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य सभी जानकारियों के बारे में जानकारी देंगे। तथा फॉर्म भरने के लिए आर्टिकल के अंत में लिंक भी उपलब्ध करबयागया है। तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
SSC GD Recruitment 2022 : Eligibility Criteria (शैक्षणिक योग्यता)
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि SSC GD द्वारा निकाले गए इन पदों पर (SSC GD Vacancy 2022) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता केवल मैट्रिक पास रखा गया है।
Also Read:- BPSC 68th Recruitment 2022 : बीपीएससी ने 281 पदों पर निकाला भर्ती, यहां से करें आवेदन
कितने पदों पर होगा भर्ती
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSS GD Bharti 2022) के अंतर्गत स्टाफ सेलेक्शन कमिशन SSC GD द्वारा भर्ती प्रकिरिया के तहत 24369 पदों पर भर्ती की जायगी।
सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ-:10497
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ-:100
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ-:8911
सशस्त्र सीमा बल एसएसबी-:1284
भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी-:1613
असम राइफल्स ए.आर-:1697
सचिवालय सुरक्षा बल एसएसएफ-:103
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी-:164
Also Reply:- UPSC Recruitment 2022 : संघ लोक सेवा आयोग ने निकाला रिक्त पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन
आवेदन करने की तिथि
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि एस एस सी रिक्रूटमेंट 2022 आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 27 अकटूबर 2022 से शुरू होने वाला है।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 है। अगर आप इच्छुक अभ्यर्थी हैं तो 30 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Age Limite (आयु सीमा)
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि अगर आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं। तो आपका आयु इस परकार है।
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष।
अधिकतम आयु : 23 वर्ष।
Application Fees (आवेदन शुल्क)
आपको जानकारी दे दे की उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क यानि Application Fees-:आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 100/-
एससी / एसटी : 0/-
सभी वर्ग महिला : 0
Selection Process
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें की एस एस सी जी डी भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया किस प्रकार से होगा। आवेदन देने के बाद उम्मीदवारों का चयन उपरोक्त पदों के लिए सी बी टी परीक्षा और शरीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा।
एसएससी कांस्टेबल जीडी 2022 शारीरिक योग्यता
श्रेणी
पुरुष जनरल / ओबीसी / एससी कद-:170 सीएमएस/सीना-:80-85 सीएमएस/दौड़ना-:24 मिनट में 5 किमी
पुरुष एसटी कद-:162.5 सीएमएस /सीना-:76-80 सीएमएस /दौड़ना-:24 मिनट में 5 किमी
महिला जनरल / ओबीसी / एससी कद-:157 सीएमएस/दौड़ना-:8.5 मिनट में 1.6 किमी
महिला एसटी कद-:150 सीएमएस/ दौड़ना-:8.5मिनट में 1.6 किमी
How To Apply SSC GD Recruitment 2022
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि जो भी इच्छुक उम्मीदवार SSC GD के इन पदो के लिए आवेदन करना चाहते है।
वे SSC GD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।
Online Apply:- Click here