SSC GD Constable Result 2021, SSC GD Constable Result 2022, SSC GD Constable Result Declared, SSC GD Constable Result Date, SSC GD Constable Result 2021 Date, How to download ssc gd constable result, ssc.nic.in, SSC GD Constable Cut-off,
SSC GD Constable Result 2021
आप सभी को हम अपने इस आर्टिकल में SSC GD Result Date 2021 के बारे में जानकारी देंगे। कि आखिर कब SSC GD अपना SSC GD Constable Result कब जारी करेगा।
Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा आयोजित किया गया constable general duty (Constable GD) का लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जल्द ही Staff Selection Commission General Duty (SSC GD) द्वारा Result जारी किया जाएगा।
आप सभी को जानकारी दे दे कि SSC ने Constable GD Vacancy के लिए 17 जुलाई 2021 से 31 अगस्त 2021 तक चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन देने की तिथि जारी किया था।
SSC ने सैन्य संगठनों में 25271 रिक्त पड़े Constable GD के पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा था। जिसमें से 2847 पदों पर महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया था।
जिसका लिखित परीक्षा 16 नवंबर 2021 से लेकर 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद SSC GD Constable Answer Key जारी किया गया था।
अब लिखित परीक्षा दे चुके सभी अभ्यर्थियों को SSC GD Constable के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन सभी अभ्यर्थियों को सूचना दे दे कि जल्द ही उन सभी का रिजल्ट जारी होने वाला है।
Also read:- Data Entry Operator Vacancy 2022: कितने पदों पर होगी भर्ती पढ़े सब कुछ, यहां से करें
SSC GD Constable Cut off Marks
आप सभी को बता दें कि Media reports, प्रोफेसर और विशेषज्ञ के मुताबिक इस बार हुए SSC GD Constable Exam का कट ऑफ अंक कुछ इस प्रकार से होगा: –
• General:- 80.00
• OBC:- 79.50
• SC:- 72.00
• ST:- 73.44
SSC GD Constable Result Date
आप सभी को बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट इसी महीने जारी होने वाला है। सूचना मिली है कि एसएससी जीडी लिखित परीक्षा का परिणाम जनवरी महीने में ही घोषित करेगा।
सभी अभ्यर्थी अपना अपना रिजल्ट SSC के Official Website पर ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
लेटेस्ट सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े:- Click here