SSC CHSL Tier-1 Result 2022 :- Staff Selection Commission (SSC) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 के टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है।
आप सभी छात्र एवं छात्राएं एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in अथवा नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए तकरीबन 30 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने फॉर्म भरा था।
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि टियर-1 में सफल छात्र एवं छात्राओं को ही टियर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। बाकी सब का सफर यहीं खत्म हो गया है।
SSC CHSL Tier-1 Result 2022 : कितने पदों पर होगी भर्ती
आप सभी छात्र छात्राओं को जानकारी दे दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा सभी केंद्रीय विभागों में कुल 6072 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। तो इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा सभी विभागों में कुल 6072 रिक्त पदों को भरा जाना है।
एसएससी सीएचएसएल टायर -1 रिजल्ट 2022 के परिणामों में कुल 54104 छात्र एवं छात्राएं सफल हुए हैं। अभी उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं का अंक वेबसाइट पर नहीं डाला गया है। अभी सिर्फ सभी छात्र छात्राओं का नाम एवं रोल नंबर जारी किया गया है।
Also read:- Bihar Rojgar Mela 2022 | बिहार रोजगार मेला 2022- कब और कहां
11.8.2022 को सभी परीक्षार्थियों के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिसके बाद सभी छात्र एवं छात्राएं इसे 30.08.2022 तक कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। जिसमें आप अपना पंजीकृत लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना-अपना अंक देख सकेंगे।
सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 24 मई से 10 जून तक प्रतिदिन तीन पालियों सुबह नौ से दस, 12:30 से 1:30 और चार से पांच बजे तक किया गया था।
देशभर में 36,69,473 अभ्यर्थी टियर-वन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए थे। जिनमें से 11,42,215 छात्र एवं छात्राएं केवल उत्तर प्रदेश और बिहार के थे।
जानें क्या रही कटऑफ ( SSC CHSL Cut Off )
कैटेगरी कट-ऑफ अंक उम्मीदवार उपलब्ध
अनारक्षित 140.18226 7148*
अनुसूचित जाति 112.86061 11677
एसटी 104.78368 5167
ओबीसी 140.12370 12967
ईडब्ल्यूएस 131.40838 9147
ईएसएम 55.58610 5688
ओएच 107.63592 659
एचएच 65.89994 638
वीएच 89.87114 660
अन्य पीडब्ल्यूडी 56.41375 353
कुल – 54104
कब होगा सीएचएसएल मेन्स
सीएचएसएल मेन्स टियर -2 2021 डिस्क्रिप्टिव पेपर 18 सितंबर 2022 को प्रस्तावित है। इसके एडमिट कार्ड सही समय पर रीजनल एसएससी की वेबसाइट्स पर जारी कर दिए जाएंगे।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती होती है।
SSC CHSL Tier-1 Result:- Click here
Join Job And News Update |
For Telegram | For Twitter |
For Website | For Pinterest |