सीतामढ़ी के पहले मेयर हो सकते हैं श्याम नन्दन किशोर प्रसाद, दूसरे पर सुवंश राय व रौनक जहाँ

0
Sitamarhi Nagar Nigam Election Exit Poll

Sitamarhi Nagar Nigam Election Exit Poll : नगर निगम चुनाव कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कल से ही चुनाव संपन्न होने के बाद सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। नतीजे शुक्रवार को सामने आएंगे इससे पहले शहर के हर गली, चाय की दुकानों पर चर्चा है कि ज्यादातर बूथ पर वोट स्टूल छाप को गया है।

Sitamarhi Nagar Nigam Election Exit Poll

जिले में सोशल मीडिया के चर्चित न्यूज वेबसाईट Bihar Local News के द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे के मुताबिक श्याम नन्दन किशोर प्रसाद और सुवंश राय के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है, वहीं कुछ जगह टक्कर में विशाल और रौनक जहां परवेज को भी बताया जा रहा है। शहर के भवदेपुर,पुनौरा,मधुबन, मिरचाईपट्टी, एक्सचेंज रोड, अमघट्टा,मेला रोड,सिमरा,बसवरिया समेत अन्य इलाकों में स्टूल छाप को अधिक मत मिलने का अनुमान है।

वही चर्चित मुखिया आरिफ हुसैन की पत्नी रौनक जहां परवेज दूसरे अथवा तीसरे स्थान पर रह सकती हैं। मेहसौल, मुर्लियाचक, राजोपट्टी, जानकी स्थान स्थित कबाड़ी मोहल्ला समेत अन्य इलाकों में रौनक जहां परवेज को अधिक मत मिले हैं। इसके बाद विशाल कुमार, डॉ. प्रवीण का स्थान रह सकता है।

हालांकि यह आंकड़ा महज हमारे आंतरिक सर्वे के आधार पर है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा जिसका परिणाम शुक्रवार को ही घोषित कर दिया जाएगा. इन नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

सीतामढ़ी के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here