सीतामढ़ी:- श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ की निकली शोभा यात्रा , हुआ भव्य स्वागत सत्कार

0

सीतामढी सांस। श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम मुठिया बाबा की कुटिया पर आयोजित 12 दिवसीय श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महा यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को दिव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। दिव्य रथ पर सवार श्री राम लखन के स्वरूप के सैंकड़ों महिलाएं माथे पर कलश लेकर नगर परिभ्रमण के लिए साथ संतों की टोली के निकलीं।

मुठिया बाबा की कुटिया हरि छपरा से अल्हाउर,मुरादपुर होते कलश शोभा यात्री श्री महावीर मंदिर मुरादपुर चौक पहुंची।रास्ते में जगह जगह श्रध्दालू स्री पुरुष दिव्य रथ पर सवार श्री राम लखन जी की जोड़ी की आरती उतारी तथा शोभा यात्रियों को शर्बत पिला कर स्वागत सत्कार किया।

फिर कलश शोभा यात्रियों की टोली मुरादपुर चौक से मुरादपुर गांव अल्हाउर हरि छपरा होते करीब 10 किलोमीटर की नगर परिभ्रमण यात्रा पूरी कर मुठिया बाबा की कुटिया पर पर पहुंची जहाँ श्री किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा के नेतृत्व उपस्थिति साधुसंत तथा श्रध्दालू ग्रामीणों ने आरती उतारी और श्री राम लखन की जोड़ी के उपस्थित कलश शोभा यात्रियों को महाप्रसाद करा कार्यक्रम पूरा हुआ।

जिसमें मुठिया बाबा के साथ संत बालक दास, अयोध्या के संत श्री सिया वल्लभ शरण दास,श्री मिथिला वल्लभ शरण दास ,श्रीराम रसिक शरण दास,श्री सिया विहारी शरण दास,संत श्री रघुनाथ शरण दास, संत भूषण दास तथा संत आशीष जी महाराज जयपुर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here