सीतामढ़ी में रेल विकास के लिए शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान, व्यवसायी संघ ने बोला…

0
signature campaign started for rail development in sitamarhi

Signature campaign started for rail development in Sitamarhi:-  सीतामढ़ी में रेल के विकास के लिए व्यवसायी संघ, केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स और दैनिक रेल यात्री विचार मंच के तत्वाधान में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान।

केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि रेलवे द्वारा लगातार माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी की हो रही उपेक्षा से तंग आकर जन जन की आवाज को हथियार बनाने का निर्णय लिया गया।

Signature campaign started for rail development in Sitamarhi

हमने निर्णय लिया है कि जनता कि हुंकार को हस्ताक्षर के जरिए डीआरएम, जीएम और रेल मंत्रालय तक पहुंचाएंगे और हस्ताक्षर अभियान के जरिए हर वर्ग के लोग सीतामढ़ी में रेल की बुनियादी सुविधाओं को अविलंब लागू कराने हेतु रेलवे पर दबाव बनाएंगे। हस्ताक्षर अभियान में पूरी सत्यता को अपनाते हुए हस्ताक्षर के साथ नाम, पेशा और मोबाईल नंबर भी अंकित करा रहे हैं, क्योंकि ये केवल कागज का पुलिंदा नहीं है।

बल्कि हर जगह जनता जनार्दन की उपस्थिति है। रेलवे पदाधिकारी से जब भी मुलाकात होती है तो रेल के विस्तार, स्पीड, दोहरीकरण, समय से लेट ट्रेन, अ समय सारणी समेत स्टेशन के विकास को लेकर सारी कमियों को स्वीकारते हैं, लेकिन निष्पादन नहीं होता।

Also read:- Bihar Board Copy Check 2023 : 24 फरवरी से इंटर व 1 मार्च से मैट्रिक की कॉपी चेक, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत गोला चौक, कोट बाजार से हुई। इस अवसर पर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष निर्मल व्याहुत, उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद भरतिया एवं सचिव रितेश सिकारिया उर्फ गणेश ने दुकानदारों और कर्मचारियों को हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने का आह्वाहन किया। कैट के सचिव आलोक कुमार ने कहा कि अब रेलवे की चुप्पी बर्दाश्त नहीं होगी।

दैनिक रेल यात्री विचार मंच की ओर से शिवशंकर पासवान, कृष्णनंदन प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, मेनका कुमारी, हेमलता कुमारी, सचिन कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति दीपक मस्करा, पंकज गोयनका, रणधीर कुमार सोनू, कैलाश कुमार, दिनेश प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित लोगों से हस्ताक्षर कराने में मदद की।

सीतामढ़ी के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here