Saraswati Puja: क्यों मनाया जाता है क्या है मान्यता, इस साल कब मनाया जाएगा, पढ़े सबकुछ

0
saraswati puja

Saraswati Puja:- हम अपने इस पोस्ट में आप सभी को सरस्वती पूजा के बारे में एवं मुहूर्त और पूजा से जुड़ी अन्य जानकारी विस्तार में देंगे। सरस्वती पूजा से जुड़ी मान्यताओं के बारे में भी हम आपको यहां पर बताएंगे।

Saraswati Puja 2022 उन कुछ चुनिंदा त्योहारों में से एक है जो देश कोने कोने में हर साल मनाया जाता है। आप सभी को बता दें कि सरस्वती पूजा किसी धर्म विशेष की पूजा नहीं है। और नहीं किसी एक या दो राज्य में मनाया जाने वाला त्यौहार है।

सरस्वती पूजा विशेष तौर पर विद्यार्थियों का त्यौहार है। जिसको देशभर के सभी धर्म के छात्र एवं छात्राएं हर्षोल्लास एवं पूरे जोश के साथ मनाते हैं।

जैसा की आप सभी जानते होंगे कि सरस्वती पूजा विशेष तौर पर हिंदू धर्म का त्यौहार है। लेकिन Saraswati Puja 2022 को सभी धर्मों के छात्र एवं छात्राएं, बड़े बुजुर्ग एवं नवयुवक हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

आप सभी को बता दें कि Mata Saraswati हिन्दू धर्म की एक पूजनीय देवी हैं। Saraswati Puja 2022 के दिन को सनातन धर्म में बहुत ही पवित्र एवं शुभ माना जाता है। जिनको हिंदू धर्म के लोग बड़े आदर भाव से पूछते हैं। माता सरस्वती को ज्ञान, बुद्धि, विद्या, कला-संस्कृति एवं संगीत की देवी कहा गया है।

यही कारण है कि देश की सभी धर्म के छात्र एवं छात्राएं माता सरस्वती की आराधना करते हैं। एवं सरस्वती पूजा 2022 के दिन देश के सभी शिक्षण संस्थान में माता सरस्वती की पूजा अर्चना श्रद्धा एवं बड़े आदर भाव से किया जाता है।

बिहार की बात करें तो इस दिन बिहार में छात्र एवं छात्राएं अपने कॉपी किताब और पेंसिल को माता सरस्वती के चरणों में रख देते हैं। इस दिन कोई भी छात्र एवं छात्राएं पुस्तक एवं अन्य पठन-पाठन की सामग्री का उपयोग नहीं करते हैं।

How many names does Saraswati Mata have? (माता सरस्वती के कितने नाम है)

देवी सरस्वती को कई अन्य नामों से देशभर में जाना जाता है। माता सरस्वती ज्ञान, बुद्धि, विद्या, कला-संस्कृति एवं संगीत की देवी हैं। उनको कई नामों से लोग जानते हैं।

यहां पर हम आप सभी को उनके अन्य नामों (Another Name Of Devi Saraswati) के बारे में एवं उस नाम से निकलने वाले अर्थ (Meaning of Name Saraswati) के बारे में बताएंगे।

Also read:- Bihar Ration Card Online Apply 2022: अब घर बैठे बनाए अपना राशन कार्ड, यहां से करें आवेदन

Names of Goddess Saraswati

Name Meaning
Saraswati Goddess of Knowledge
Mahabhadra The Supremely Auspicious one
Mahamaya The one who envelops the universe with illusion
Varaprada The merciful one who gives boons
Padmakshi The lotus eyed one
Padmavaktraga The one with a lotus like face
Shivanuja The one who is the sister of Lord Shiva
Pustakabhrita One who holds a book in her hands
Jnanamudra The one who shows the symbol of wisdom in her fingers
Kamarupa The one who assumed different forms as desired
Mahavidya The one who gives all forms of knowledge
Mahapataka Nashini One who destroys all sufferings
Mahashraya One who gives the ultimate refuge to the beings
Malini One who wears a beautiful garland
Mahotsaha The most enthusiastic one
Divyanga One with an auspicious body
Suravandita One who is adored by the gods
Mahankusha One who carries a goad
Pita One with a yellow complexion
Vimala the blemishless one
Vishwa The one with a universal form
Vidyunmala One with a resplendent garland
Chandrika One with a bright moonlight
Chandravadana One whose face is resplendent like a moon
Chandralekha Vibhushita One who wears a crescent moon on her forehead
Savitri The ray of Light
Surasa The most charming one
Divyalankarabhushita One with adorable ornaments
Vagdevi The Goddess of speech
Vasudha One who is the embodiment of earth
Mahabhadra The most auspicious one
Mahabala One with a supreme strength
Bharati The Goddess of Speech
Bhama The personification of perfection
Brahmi The consort of Brahma
Brahmajnanaikasadhana The means to attain wisdom
Saudamini The one resplendent like lightening
Subhadra One who is extremely beautiful
Surapujita One who is fondly worshipped by the gods
Suvasini One who fills the cosmos with auspiciousness
Vinidra One who is sleepless
Mahaphala One who distributes the fruits of actions
Trikalajna One with a knowledge of past, present and future
Triguna One who is the embodiment of the three qualities
Shastrarupini The personification of all knowledge and books
Shubhada One who bestows auspiciousness
Swaratmika The one who is at the soul of music
Sarvadevastuta The one adored by all the gods
Saumya The gentle and cheerful one
Surasura Namaskrita One worshipped by the gods and demons
Kaladhara One who supports all forms of art
Rupasaubhagyadayini The one who blesses with beauty and luck
Varijasana The one seated on a white lotus
Chitragandha The one with a diverse kinds of fragrances
Kanta The resplendent one
Shwetanana The one with a very attractive face
Nilabhuja The one with blue color arms
Chaturanana Samrajya The Goddess who rules the empire made by the four heads of lord brahma
Niranjana The most dispassionate one
Hamsasana The one seated on a swan
Brahmavishnushivatmika The one who is the soul of the trinity named Brahma, Vishnu and Shiva.
When Saraswati Puja Celebrated?
सरस्वती पूजा कब मनाया जाता है?

आप सभी को यहां पर हम यह जानकारी देंगे कि सरस्वती पूजा कब मनाया जाता है। क्योंकि आप लोगों को पता होगा कि सनातन धर्म में किसी भी त्यौहार को शुभ तिथि के अनुसार ही मनाया जाता है।

आप सभी को बता दें कि सरस्वती पूजा माघ महीने में मनाया जाता है। सरस्वती पूजा माघ महीने के शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाया जाता है। सरस्वती पूजा वसंत ऋतु के आगमन पर वसंत पंचमी को मनाया जाता है।

Saraswati Puja 2022 | Vasant Panchami 2022 – सरस्वती पूजा 2022 | वसंत पंचमी 2022

सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी का त्योहार प्रत्येक वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल 2022 में सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी का त्यौहार 05 फरवरी 2022 को शनिवार के दिन को मनाई जायेगी।

सरस्वती पूजा 2022 तारीख
वसंत पंचमी 2022 तारीख
05 फरवरी 2022, शनिवार
Saraswati Puja 2022 Date
Vasant Panchami 2022 Date
05 February 2022, Saturday

माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के बारे में जानकारी

चूँकि सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी का त्यौहार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस कारण से हम आपको यहां पर माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी देंगे।

माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि प्रारंभ 05 फरवरी 2022, शनिवार
03:47 am
माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि समाप्त 06 फरवरी 2022, रविवार
03:46 am

Saraswati Puja 2022 Shubh Muhurt | सरस्वती पूजा 2022 शुभ मुहूर्त समय

यहां पर आप सभी को हम सरस्वती पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देंगे।

सरस्वती पूजा 2022 शुभ मुहूर्त 05 फरवरी 2022, शनिवार
07:07 am – 12:35 pm
Saraswati Puja 2022 Shubh Muhurt 05 February 2022, Saturday
07:07 am – 12:35 pm

सनातन धर्म के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी का संपूर्ण दिन शुभ मुहूर्त होता है। आप इस दिन किसी भी समय सरस्वती पूजा कर सकतें हैं। लेकिन वेद पुराणों और ज्योतिषाचार्य के अनुसार सुबह 6 बजे से लेकर 12 बजे तक पूजा करना शुभ माना जाता है। अधिकतर स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में इसी समय सरस्वती पूजा किया जाता हैं।

आप सभी को बता दें कि वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के दिन को अबूझ मुहूर्त के नाम से जाना जाता है। धार्मिक व्यक्तियों के अनुसार वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के दिन किसी भी शुभ कार्य को प्रारम्भ करने के लिए मुहूर्त देखना जरुरी नहीं होता है।

Some Important Details

आर्टिकल का नाम Saraswati Puja
आर्टिकल का प्रकार Information
Telegram group Join Now
WhatsApp group Join Now

आप सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसको जरूर पढ़ें:-

Bihar Police SI Result 2022: बिहार दरोगा सार्जेंट का रिजल्ट हुआ प्रकाशित, यहां से देखें रिजल्ट

BPSC 67th CCE Exam Date 2022 Out: Download Bihar Combined (Preliminary) Competitive Examination Admit Card Details Here!!

Bihar Student Credit Card Yojana 2022: यहां से करें आवेदन

Bihar Ration Card Online Apply 2022: अब घर बैठे बनाए अपना राशन कार्ड, यहां से करें आवेदन

National Career Portal 2022: सरकारी पोर्टल पर घर बैठे पाए मनपसंद नौकरी, आप भी करें रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here