PMS Online Scholarship 2022: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से इन छात्रों के खाते में आएगा पैसा, ऐसे करें आवेदन

2
PMS Online Scholarship 2022

PMS Online Scholarship : बिहार सरकार शैक्षणिक वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 के लिए बीसी और ईबीसी और एससी और एसटी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (PMS) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करती है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने बिहार के छात्रों के लिए न्यू बिहार स्कॉलरशिप पोर्टल जारी किया है। अगर आप इस स्कॉलरशिप पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रों के लिए बड़ी खबर राज्य द्वारा दी गई है। जिसके तहत बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को 15 दिन और बढ़ा दिया है। जो 31 अक्टूबर 2022 तक स्वीकार किया जाएगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। PMS Online Scholarship का लाभ मैट्रिक पास छात्र उठा सकते हैं।

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्य एवं राज्य से बाहर पोस्ट मैट्रिक वर्ग में छात्रवृति प्रदान करने हेतु राज्य योजना, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत संचालित है। इस योजना के तहत विधिवत मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय/संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। PMS Online Scholarship के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाती है।

इन छात्रों को कर रही लाभान्वित

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पहले एनएसपी 2.0 पोर्टल के माध्यम से संचालित की जा रही थी, लेकिन इसे और भी सुविधाजनक बनाते हुए बिहार सरकार शिक्षा विभाग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल (PMS Online Scholarship) एनआईसी, बिहार द्वारा बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशोत्तर छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेश उपरांत छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर छात्रवृत्ति समिति का गठन किया गया है।

राज्य सरकार ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के आवेदन एक साथ इस पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे ताकि छात्रों को समय पर भुगतान करना आसान हो सके. इसके बाद पोर्टल के माध्यम से सत्र 2021-2022 के लिए आवेदन प्राप्त होगा।

Also Read : BSEB 12th Scholarship 2021: इंटर के विद्यार्थी को मिलेंगे Rs.25,000, यहां से करें आवेदन

वेबसाइट पर कौन से दस्तावेज अपलोड करने हैं?

2019-20, 2020-21, 2021-22 के लिए वैध ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक सभी मूल दस्तावेजों के लिए केवल स्कैन की गई प्रतियां अपलोड की जानी चाहिए। दस्तावेजों की सूची में शामिल हैं-

  1. छात्र आधार कार्ड
  2. छात्र फोटो
  3. संस्था से वास्तविक प्रमाण पत्र
  4. संस्था से शुल्क रसीद
  5. आय प्रमाण पत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22 . के लिए मान्य
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. पिछला डिग्री पासिंग सर्टिफिकेट
  9. पिछले वर्ष की मार्क शीट

इससे जुडी जानकारी जानने के लिए https://biharlocalnews.com/ को बुकमार्क जरूर करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here