Bihar:- मिथिला राज्य बनाने को लेकर फिर एकजुट हुए लोग, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

0

Bihar:-  एक बार फिर मिथिलावासी एकजुट हो गए हैं और पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग लगातार किया जा रहा है। जिसके बाद अब लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है और इस मांग को लेकर राजधानी पटना में जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

हालांकि, प्रदर्शन को देखते हुए पटना की पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से टाइट दिख रही है। बता दें कि, हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर भारी संख्या में लोग एकजुट हो गए हैं और मिथिला राज्य बनाने को लेकर पटना में जमकर नारे लगा रहे हैं।

वहीं, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना हैं कि, अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर आज हमलोग एकजुट हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार से लगातार मांग जा रही है लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा रहा है।

Also Read:- CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022 : बिहार पुलिस ने निकाला 689 पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

कहा कि, मिथिला में किसी भी तरह का विकास नहीं हो रहा है। मिथिला को अलग थलग कर दिया गया हैं। लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। साथ ही यह भी कहा कि, आज तक जो भी मुख्यमंत्री रहे हैं।

उनका कहना होता है कि मिथिला के विकास के बगैर बिहार का विकास नहीं हो सकता लेकिन यह सिर्फ मुख्यमंत्री के भाषण में ही रह जाता है।

कहा कि, आज तक मिथिला का विकास नहीं हो पाया। सरकार मिथिला में बेरोजगारी, स्वास्थ्य, बाढ़ और पलायन से जुड़े समस्याओं का निदान नहीं कर रही है, इसलिए हमलोग अब अलग मिथिला राज्य चाहते हैं।

बता दें कि, इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। नारे लगाते हुए वे आगे बढ़ते ही जा रहे थे। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि उनकी मांगें कब तक पूरी होती है।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here