MDDM College: कॉलेज प्रशासन की लापरवाही, बांस के खंभों के सहारे खड़ा पानी टंकी, कचरे का घर बन रहा कैंपस

0
mddm college

MDDM College: Mahant Darsan Das Mahila College Muzaffarpur के कॉलेज प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिसकी कुछ तस्वीरें हमारे हाथ लगी है। जिसको हम आप सभी लोगों को यहां दिखायेंगे।

आप सभी को जानकारी दे दे कि महंत दर्शन दास महिला कॉलेज मुजफ्फरपुर, Brabu का अंगीभूत महाविद्यालय हैं। जो कि मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा में स्थित है। यह एक Girls College हैं। जिस का संचालन Bihar University द्वारा किया जाता है।

मुजफ्फरपुर के टॉप कॉलेजों में गिने जाने वाले MDDM College के कॉलेज प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे लचर रवैया के कारण कॉलेज कैंपस अब कूड़े-कचरों का घर बनता जा रहा है। कॉलेज कैंपस में जहां-तहां कचरा फैला हुआ है।

mddm college 4

जिसकी साफ सफाई पर कॉलेज प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जिसके कारण वहां पर पढ़ रहे छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

mddm college 3

वही समय पर मरम्मत कार्य नहीं करवा कर कॉलेज प्रशासन हादसों को निमंत्रण दे रही है। आप सभी को जानकारी दे दें कि कॉलेज में फैलाई गई नल पाइपलाइन सही एवं व्यवस्थित ढंग से नहीं फैलाई गई है।

mddm college 2

नल की पाइप लाइन दीवार की सतह छोड़कर हवा में लटक रही है। जो कि उस पाइप लाइन द्वारा होकर गुजर रहे पानी की वजन से कभी भी बिखर कर जमीन पर गिर सकते हैं।

mddm college 1

वही पानी टंकी की हालत भी जर्जर हो चुकी है। पानी टंकी को बांस के खंभों के सहारे खड़ा रखा गया है। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है। लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की तत्पर्ता नहीं दिखाई जा रही है।

Some Important Details

बोर्ड का नाम Bihar University
आर्टिकल का नाम MDDM College: कॉलेज प्रशासन की लापरवाही, बांस के खंभों के सहारे खड़ा पानी टंकी, कचरे का घर बन रहा कैंपस
आर्टिकल का प्रकार Information
Telegram group Join Now
WhatsApp group Join Now

आप सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसको जरूर पढ़ें:-

BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ

Brabu UG Part-2 Form Date 2019-22:- पढ़े कब से भराएगा पार्ट -2 का परीक्षा फॉर्म

BRABU UG Part-1 Form Date 2020-23: इस दिन से भराएगा पार्ट -1 का परीक्षा फॉर्म, यहां पढ़ें सबकुछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here