LNMU Delayed All Session: बाकी यूनिवर्सिटी की तरह एलएनएमयू का सत्र भी हुआ लेट, स्नातक पहले और दूसरे खंड का रिजल्ट अटका

0
lmnu delayed all session

LNMU delayed all session: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के सभी स्नातक सत्र भी अब बिहार के सभी विश्वविद्यालय की तरह अपने समय से काफी लेट चल रहे हैं।

जिसकी वजह से छात्र एवं छात्राएं काफी परेशान हैं। छह महीने में भी स्नातक पहले और दूसरे खंडों का रिजल्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हो सका है।

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि पिछले साल स्नातक के सभी तीन खंडों की परीक्षाएं तो जल्दीबाजी में आयोजित कर ली गई।

लेकिन रिजल्ट प्रकाशित करने में परीक्षा विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है। अभी तक LNMU सिर्फ स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट जारी कर पाया है।

आप सभी को जानकारी दे दे कि स्नातक अंतिम खंड के रिजल्ट प्रकाशित करने में भी विश्वविद्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

क्यों हो रहा हैं रिजल्ट में देरी ? (LNMU delayed all session)

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि परीक्षा कार्यों के लिए पूर्व से चयनित एजेंसी से विश्वविद्यालय प्रशासन का टकराव हो गया था।

फलत: विश्वविद्यालय को विवश होकर हाईकोर्ट जाना पड़ा था। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह रिजल्ट का प्रकाशन हो सका।

स्नातक अंतिम खंड के रिजल्ट प्रकाशन के लिए विवि प्रशासन की बेचैनी इसलिए था क्योंकि स्नातकोत्तर में नामांकन में भी काफी देर हो रही थी।

बाहर नामांकन के इच्छुक छात्रों के लिए सभी दरवाजे बंद होने लगे थे। रिजल्ट निकले करीब दो महीने हो गये लेकिन छात्रों को अब तक न तो अंकपत्र मिले हैं।

और न ही कॉलेजों से सीएलसी मिल रहा हैं। विवि के अंदर का मामला है तो किसी तरह आगे का नामांकन चल रहे हैं।

Also read:- BSEB 10th Scrutiny Process 2022: अंक से संतुष्ट नहीं हैं तो कराएं स्क्रूटनी, 8 अप्रैल तक मौका, यहां देखें पूरा प्रोसेस

स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की रिजल्ट में हो रहा देरी

उधर 2021 की परीक्षा उसी वर्ष हो जाय इसीलिए स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड की परीक्षा किसी प्रकार कोविड 19 के दौरान ही आयोजित कर ली गई।

इसके बाद विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट किसी भी तरह जारी कर दिया। लेकिन अन्य दोनों परीक्षाओं के बाद की प्रक्रियाओं पर विराम सा लग गया हैं।

किसी प्रकार स्नातक तृतीय खंब के रिजल्ट प्रकाशित हो जाने के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग का ध्यान दूसरे व तीसरे खंड की ओर गया। तब स्नातक प्रथम खंड की कॉपियों का मूल्यांकन सभी संबंधित विषयों के विश्वविद्यालय विभागों में शुरू किया गया।

मूल्यांकन शुरू होते ही मूल्यांकन केंद्र पर कोविड 19 से पीड़ित परीक्षक की पहचान होने से मूल्यांकन रूका और फिर कुछ दिन बाद शुरू हुआ। मूल्यांकन संपन्न हुए भी काफी समय बीत चुका है लेकिन रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो सका है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविधलय की सूचना सबसे पहले पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन कर लें:-

Telegram Group:- Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here