सीतामढ़ी:- आज मंगलवार यानी कि 22 November, 2022 को नाहर चौक स्थित होटल सीटीआर के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की एक बैठक ज़िला अध्यक्ष ऋषिकेश झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।(LJP foundation day will be celebrated in the district) इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव सह सीतामढ़ी ज़िला की प्रभारी श्रीमती विनिता सिंह जी उपस्थित थी।
लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय सांसद जमुई आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के निर्देश पर और प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री राजू तिवारी जी के आदेशानुसार इस बार आगामी 28 नवंबर 022 को लोक जनशक्ति पार्टी की 22वी स्थापना दिवस समारोह को जिले में ही मनाना है।
ताकि पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता इसमें भाग ले सके और संगठन को लेकर अपनी बात रख सके। बैठक कि अध्यक्षता कर रहे ज़िला अध्यक्ष ऋषिकेश झा ने कहा कि जिले में हमारा संगठन सबसे मजबूत है और हमारे नेता श्री चिराग पासवान जी की सोच “बिहार 1st और बिहारी 1st” से प्रभावित होकर प्रतिदिन नए नए साथी खास कर युवा वर्ग हमारे तेजस्वी नेता और उनकी सोच में आस्था रखते हुए पार्टी में शामिल हो रहे है।
Also Read:- सीतामढ़ी:- माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा-स्थापना के लिए भूमि चयनित, पढ़िए पूरी डिटेल
और वो दिन दूर नही जब पिछले 32 सालों से बिहार और बिहारी को ठगने वाले लोग अब सत्ता से बाहर होंगे और तब जनता उनसे अपने और बिहार के ऊपर हुए जुल्म का हिसाब मांगेगी। इस सरकार से और इसके भ्रष्ट प्रशासन, ध्वस्त कानून व्यवस्था से, बंद होते कल कारखानों के कारण यहां के लोग तंग आ चुके है।
या तो सक्षम लोग अपना घर छोड़ कर बाहर जा रहे है और जो सक्षम नहीं है वो स्वयं को निस्सहाय हालत के हवाले छोर चुके है। शराब बंदी की विफलता और सात निश्चय की भ्रष्टाचार सरकार को नजर नहीं आ रही है। आगामी 28 नवंबर 2022 को प्रत्येक पंचायत लोजपा (रा) के कार्यकर्ता स्थापना दिवस समारोह में हजारों की संख्या में शामिल होंगे।
Sc/St प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिनारायण पासवान ने कहा कि यह सरकार दलित और गरीब विरोधी है। प्रत्येक दिन बिहार में दलितों की हत्या हो रही है , प्रशासन हत्यारों को पकड़ने के बजाय शराबबंदी कि आड़ में दलितों और गरीबों को मुजरिम बना कर जेल भरो आंदोलन का काम कर रही है।
प्रदेश सचिव हरजीतु पासवान ने कहा कि पूरी पार्टी चिराग पासवान जी के नेतृत्व में पूरी आस्था रखते हुए एक साथ उनके पीछे खड़ी है और इस बार का ज़िला में होने वाले स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। युवा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही 10 लाख नौकरी का सपना दिखा कर पूर्व से बहाल लोगो को प्रमाणपत्र बांट कर फर्जी गिनती कर रही है।
ज़िला ही नहीं पूरे बिहार का युवा चिराग पासवान जी को अपना नेता मान चुकी है और इसका प्रमाण आगामी विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा। (LJP foundation day will be celebrated in the district)
इस बैठक में ज़िला परिषद मोहम्मद नूर आलम, हरजीतू पासवान,हरिनारायण पासवान,राहुल झा,सतीश कुमार,संतोष भगत, राजेन्द्र साह, विजय झा, रामबाबू शर्मा,विजय पासवान,मुकेश सिंह, उमेश राम,नरेश पासवान,मनीष कुमार, जयव्रत झा,अभिषेक कुमार,नागेश पासवान,पंकज कुमार,खालिद हसन,राजेश भारती,नरेश पासवान,सुशील कुमार चुन्नू, शंकर पासवान, अशोक पासवान,विनोद चौबे, मुनीन्द्र कुमार, राधाकान्त झा,प्रह्लाद महतो, अशोक निराला, ब्रजकिशोर पासवान, खुर्शीद आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता भाग लिए।
ऋषिकेश झा
ज़िला अध्यक्ष, लोजपा (रा) सीतामढ़ी