Kheti Par Loan Kaise Le In 2022 | खेती जमीन पर लोन कैसे लें?

0
kheti par loan kaise le

kheti Par Loan Kaise Le: अगर आपके पास खेत या ज़मीन है तो आपके मन में सवाल होगा खेती जमीन पर लोन कैसे मिलेगा? जमीन पर लोन कैसे लें? कृषि लोन क्या होता है? हमें कभी न कभी तो किसी जरूर इमरजेंसी मैं पैसों की कमी आ ही जाती है ओर उसके बाद हमे किसी से पैसे उधार मांगने पढ़ जाते है और कभी कभी तो ऐसी स्तिथी आ जाती है की हमे हमारे चाहने वालें भी पैसे नही दे पाते या बहाना मार देते है ।

इसी समस्या को देखते हुए मैंने आज आपके लिए एक खास आर्टिकल लेकर आया हु जिसे पढ़कर आप बड़ी ही आसानी से बैंक के माध्यम से कुछ ही स्टेप मैं अपने जमीन Kheti Par Loan, जमीन, प्रॉपर्टी आदि पर लोन प्राप्त कर सकते हो ओर अपनी पैसो की समस्या का समाधान कर सकते हो वो भी बड़े ही कम ब्याज मैं और अपने कार्य को संपन्न करने के पश्चात धीरे खेत को छुड़ा सकते है।

Kheti Par Loan Kaise Le कृषि लोन क्या होता है

दोस्तों Kheti Ki Zameen Par Loan लेने के लिए आपके पास एक खेती होना चाहिए और अगर आप एक किसान हैं तो आपको बैंक द्वारा आसानी से लोन मिल जाएगा ओर साथ ही साथ Kheti Ki Zameen Par Loan लेने पर आपको कम ब्याज देना पड़ता है । बैंकों द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं। जिनमें सरकार द्वारा भी सहायता प्रदान की जाती है। Kheti Par Loan Kaise Le लेने में ब्याज दर की काफी कम होती है।

नाम जमीन पर लोन कैसे लें?
लाभ खेती पर लोन
लाभार्थी गरीब किसान
पात्रता उम्र 24 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम
प्रक्रिया ऑफलाइन

आपको अपनी Kheti Par Loan Kaise Le लेने के लिए आपको अपने खेत की जमीन को बैंक के पास गिरवी रखना पड़ता है। जिसके बाद बैंक आपको आपकी खेती की कीमत और वैल्यू के हिसाब से लोन देता है इसमें आपको बैंको द्वारा लगभग आपकी खेती की कीमत का 90% तक आपको लोन के रूप में दिया जा सकता है । बैंक द्वारा मिलने वाले लोन की धनराशि का उपयोग अपने कृषि संबंधी कार्य के लिए कर सकते हैं।

Kheti Par Loan Kaise Le खेती पर आपको कितना लोन मिल सकता है –

आपको आपकी खेत की जमीन पर कितना लोन मिल सकता है। यह कई बातों पर निर्भर करता है। आपको आपके जमीन की मौजूदा मार्केट वैल्यू का 90% तक का लोन मिल सकता है क्योंकि जमीन, खेती और प्रॉपर्टी एक ऐसा सोना(कृषि भूमि पर लोन) है जिसका कभी भी रेट कम नहीं होता। समय के साथ जमीन खेती और प्रॉपर्टी का रेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और बैंक को यह बहुत ही अच्छे से मालूम होता है इसलिए बैंक आपको आपकी खेती की वैल्यू को देखते हुए आपको खेती की वैल्यू का अधिकतम 90% तक लोन दे देते हैं । बैंक लोन देने से पहले आपकी लोन वापस की क्षमता को ध्यान में रखकर आपके लोन को पास करते हैं।

खेती के ज़मीन पर लोन लेने की पात्रता मापदंड क्या है – Krishi Loan

Kheti Par Loan Kaise Le ने से पहले बैंक आपके बारे में कई प्रकार की जानकारी आप से प्राप्त करते हैं। और आप की पात्रता के हिसाब से ही आपको लोन प्रदान करते हैं। Kheti Par Loan Kaise Le लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड होना चाहिए –

  • जब आप Kheti Ki Zameen Par Loan लेते हैं तो बैंक आपके खेती डॉक्यूमेंट और आपकी पात्रता जाँच करता है कि आप लोन लेने के लिए योग्य है कि नहीं ।
  • आवेदनकर्ता की उम्र 24 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। तभी लोन पास होगा।
  • जिस जमीन पर आपको लोन लेना है। वह जमीन आपको बैंक के पास गिरवी रखना होगा। इसलिए जमीन से संबंधित दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • खेती पर मिलने वाले लोन का उपयोग आप केवल खेल से संबंधित कार्यों में ही कर सकते हैं।
  • खेती पर लिए गए लोन का उपयोग आप किसी बिजनेस आदि में नहीं कर सकते हैं।
  • यदि जमीन एक से ज्यादा व्यक्ति के नाम पर है। तो सभी लोगों को मिलकर आवेदन करना होगा।
  • खेत पर लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी नहीं देनी होगी

आपको कितनी अवधि तक का लोन मिल सकता है –

Kheti Par Loan Kaise Le लेने पर आपको कितनी अवधि तक का लोन मिल सकता है। यह काफी महत्वपूर्ण सवाल है। जो अक्सर लोग पूछते हैं। वैसे ज्यादातर लोग कम अवधि के लिए लोन लेते हैं। Kheti Ki Zameen Par Loan लेने पर आपको बैंक अच्छा समय प्रदान करती है क्योंकि इसमें बैंक को ज्यादा रिस्क नहीं होता है, आपको जमीन पर 20 वर्ष तक का लोन भी मिल सकता है।

Kheti Par Loan Kaise Le पर ब्याज दर कितनी होती है –

यदि आप Kheti Par Loan Kaise Le लेते हैं। तो आपको कृषि संबंधित लोन पर काफी कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन हर बैंक के अपने अलग-अलग नियम होते हैं। जिसके कारण उनकी ब्याज दर में भी काफी अंतर होता है। इसके साथ ही आपके बैंक लोन की धनराशि , भुगतान की अवधि आदि से भी बैंक ब्याज दर पर फर्क पड़ता है।

Kheti Par Loan Kaise Le पर ब्याज की कैलकुलेशन

नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग लोन राशि, ब्याज दरों और भुगतान अवधि के आधार पर दिखाया गया है कि उधारकर्ता को कितना ब्याज बैंक को चुकाना होगा:

लोन राशि (₹) भुगतान अवधि (वर्ष) कुल दिया गया ब्याज (₹) भुगतान की गई कुल रासी (₹) कुल भुगतान राशि में कितना ब्याज होगा
10 लाख @ 12% 3 195,715 11,95,715 16%
5 लाख @ 12% 3 97,852 5,97,852 16.4%
2 लाख @ 9% 1 9,884 2,09,884 5.%

कृषि लोन पर लागू ब्याज दरें

नीचे दी गई टेबल में विभिन्न बैंकों  द्वारा प्रदान की जाने वाली कृषि लोन योजनाओं की ब्याज दरें बताई गई हैं:

बैंक कृषि लोन का प्रकार ब्याज दर (प्रति वर्ष)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रॉप लोन/ किसान क्रेडिट कार्ड 7% से शुरू
SBI मल्टी-पर्पस गोल्ड लोन 7.50% से शुरू
SBI ट्रेक्टर लोन 10.25% से शुरू
SBI डेरी लोन 10.85% से शुरू
SBI प्रोड्यूस मार्केटिंग लोन 10.85% से शुरू
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेंट किसान तत्काल स्कीम 7.70% से शुरू
सेंट वर्मीकम्पोस्ट स्कीम  ₹50,000 तक: 7.70% से शुरू₹50,000 से ₹5 लाख: 8.20% से शुरू₹5 लाख से ₹25 लाख: 8.70% से शुरू₹25 lakh से ज़्यादा: 9.20% से शुरू
सेंट सोलर वॉटर हीटर स्कीम 5% प्रति वर्ष (छूट के साथ)8.45% से शुरू (कैपिटल सब्सिडी)
सेंट सोलर पम्प सेट ₹50,000 तक: 7.70% से शुरू₹50,000 से ₹5 लाख: 8.20% से शुरू₹5 लाख से ₹10 लाख: 9.70% से शुरू
किसान क्रेडिट कार्ड ₹50,000 तक: 7.70% से शुरू₹50,000 से ₹5 लाख: 8.20% से शुरू₹5 लाख से ₹25 लाख: 8.70% से शुरू₹25 लाख से ज़्यादा: 9.20% से शुरू
इंडसइंड बैंक कृषि लोन 9.5% से शुरू
ICICI बैंक किसान क्रेडिट कार्ड 9.6% से शुरू
कृषि टर्म लोन 10.35% से शुरू
ऐक्सिस बैंक एग्रो पॉवर 7% – 18% प्रति वर्ष

Also Read- Jio Rockers 2022 | Download Telugu, Tamil Dubbed Movies for Free from JioRockers

Kheti Par Loan Kaise Le? लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें –

यदि आप अपनी Kheti Par Loan लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आवेदन आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले यदि आपको अपने Kheti Par Loan लेना चाहते हैं। तो आपको निचे बताए गए दस्तावेजों को एकत्र करना होगा।
  2. उसके बाद आपको अपने नजदीकी किसी बैंक अथवा जिस बैंक से आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं। उस बैंक में जाना होगा।
  3. बैंक में पहुंचकर आपको बैंक कर्मचारी से लोन के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करना होगा।
  4. और उसके बाद तो बैंक से आवेदन पत्र लेकर आवेदन पत्र पूरी तरह सही सही भरना होगा।
  5. इसके पश्चात साथ में आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।और अपना आवेदन पत्र बैंक कर्मचारी के पास जमा करना होगा। जिसके बाद यदि आप लोन के लिए पात्र होंगे तो बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जाएगा।

Kheti Par Loan Kaise Le ने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

यदि आप अपनी Kheti Par Loan प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको लोन के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. आप का पहचान पत्र
  3. आवेदनकर्ता का एड्रेस प्रूफ
  4. जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
  5. और लोन के लिए आवेदन पत्र

Kheti Par Loan Kaise Le? लोन लेने में ध्यान देने योग्य बातें –

यदि आप अपनी Kheti Par Loan लेने जा रहे हैं। तो ध्यान रखें कि आपके जमीन पर लिए गए लोन आपको कृषि संबंधित कार्यों के लिए ही मिलेगा। और आप उससे संबंधित कार्यों में ही उपयोग कर सकते हैं। कृषि संबंधित कार्यों में पशुपालन , खाद बीज खरीदना , ट्रैक्टर , पंप सेट आदि सभी सम्मिलित है।

  • आप कृषि से संबंधित लिए गए लोन का किसी बिजनेस आदमी उपयोग नहीं कर सकते।
  • हर बैंक के अपने अलग-अलग नियम है। और ब्याज दर की अलग-अलग होती है। इसलिए किसी बैंक से लोन लेने से पहले आप निकटतम सभी बैंकों से जानकारी प्राप्त करें। और जहां से आप को सुविधाजनक रूप से कम ब्याज में लोन मिले वहां से ही लोन प्राप्त करें।
  • शीघ्रता से लोन चुकाने पर आपको 3% वार्षिक दर की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • इसके साथ ही ₹300000 तक के ऋण राशि पर आपको 2% वार्षिक दर से ब्याज में सहायता प्रदान की जाती है।
  • सभी किसान व्यक्तिगत एवं संयुक्त खेतीहर , काश्तकार , मौखिक पट्टाधारी आदि लोन ले सकतें हैं।

कम ब्याज दरों पर कृषि लोन कैसे लें?

कम ब्याज दर पर कृषि लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए सुझावों का पालन करें:

  1. ज़्यादा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें, क्योंकि एक अच्छा स्कोर आप पर बैंक का विश्वास बनाता है
  2. कोशिश करें कि आप अपनी आया का कम से कम हिस्सा लोन ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए दे रहे हों।
  3. कम क्रेडिट यूटिलाईज़ेशन रेश्यो बनाए रखें, अधिमानतः 30% से कम।
  4. कम समय में कई लोन करने आवेदनों से बचें। ऐसा करने से आपके लिए हार्ड-इन्क्वायरी की संख्या बढ़ेगी और ये आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकता है।

FAQ About Kheti Par Loan Kaise Le

1-खेती लोन क्या है?

जब हम अपने खेत की जमीन को किसी बैंक के पास गिरवी रख कर अपनी जमीन के बदले में बैंक से लोन प्राप्त करते है तथा बैंक द्वारा मिलने वाली धनराशि की ही खेती लोन खा जाता है. जिसका उपयोग अपने कृषि संबंधी किसी भी कार्य के लिए कर सकते हैं।

2-मुझे खेती लोन पर कितना ब्याज देना होगा?

दोस्तों खेती लोन प्रदान करने वाले प्रत्येक बैंक के अपने अलग-अलग नियम है। जिस कारण ब्याज दर भी अलग-अलग होती है। इसलिए किसी बैंक से खेती लोन प्राप्त करने से पहले आपको सभी बैंकों से सबसे पहले लोन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेनी है इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार उस बैंक से कम कम ब्याज में लोन ले सकते है।

अगर मै खेती लोन जल्दी चुका देता हूँ तो उससे पर क्या लाभ मिलेगा?

अगर आप अपना खेती सम्बन्धित लोन समय से पहले चूका देते है तो आपके लिए 3% वार्षिक दर की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाएगी।

मैं खेती लोन कितना ले सकते है?

आप अपनी जमीन पर लगभग 3 लाख रुपये तक का लोन किसी भी बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकते है.

खेती लोन किन नागरिको के लिए प्रदान नहीं किया जाता है?

किसी भी बैंक के द्वारा किसी भी बिजनेस करने वाले नागरिको के लिए खेती लोन प्रदान नहीं किया जाता है.

SBI कृषि लोन की बया दर कितनी है?

SBI कृषि लोन की ब्याज दर 7% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

ICICI बैंक एग्री टर्म लोन पर ब्याज दर कितनी है?

ICICI बैंक एग्री टर्म लोन पर ब्याज दर 10.35% से शुरू होती है।

कृषि गोल्ड लोन क्या है?

कृषि गोल्ड लोन का तात्पर्य किसानों को सोने के गहनों की गिरवी पर दिए गए सिक्योर्ड लोन से है। लोन राशि का उपयोग फसलों की खेती सहित कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

भारत में कृषि लोन प्राप्त करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

भारत में कृषि लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 18-70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कृषि लोन के लिए आवश्यक विभिन्न दस्तावेज क्या हैं?

आम तौर पर, कृषि लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि)
  • पते का प्रमाण (आधार कार्ड वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आदि)
  • आय का प्रमाण
  • सुरक्षा पोस्ट दिनांकित चेक

क्या मैं कृषि यंत्र खरीदने के लिए कृषि लोन ले सकता हूँ?

हां, आप अपनी कृषि मशीनरी खरीदने करने के लिए कृषि लोन प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यह लोन विभिन्न प्रकार की कृषि गतिविधियों के लिए लिया जा सकता है।

दोस्तों अगर आपको हमारा ब्लॉग Kheti Ki Zameen Par Loan | जमीन पर लोन कैसे ले ? पसंद आया हो तो आप हमारे ब्लॉग को लाइक कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने उन दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं जिन्हें खेती पर लोन लेना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here