How To Write Answer In Board Exam: परीक्षा में ऐसे लिखें कॉपी नहीं कटेगा अंक, पढ़े कॉपी लिखने का तरीका

0
how to write answer in board exam

How To Write Answer In Board Exam : अगर आप सभी छात्र एवं छात्राएं होने वाले Bihar Board अथवा किसी भी Board की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में बैठने वाले हैं।

अगर इस साल आप सभी छात्र एवं छात्राओं का BSEB Patna एवं अन्य किसी बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर का बोर्ड परीक्षा है तो मैं अपने सभी को बता दूं कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए ही हैं।

हमारे इस आर्टिकल आप सभी छात्र एवं छात्राओं को board ki pariksha me Copy kaise likhe से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जो आपके Bihar Board 12th Exam 2022 के दौरान काम आएगा।

हमारे द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स आपके परीक्षा (BSEB 12th Exam 2022) के दौरान आप सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। तो हमारी इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

Also Read:- BIHAR Board Important Exam Tips: परीक्षा हॉल में इन बातों का रखे हमेशा ध्यान

How To Write Answer In Board Exam

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दे कि यह सवाल परीक्षा में शामिल हो रहें सभी छात्र एवं छात्राओं के मन में आता ही रहता है क्योंकि छात्र एवं छात्राओं का मन में Bihar Board की मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा को लेकर काफी परेशानी बनी रहती है।

वह सोचते हैं कि Bihar Board परीक्षा में कॉपी कैसे लिखेंगे। और टॉपर अपनी कॉपी को कैसे लिखते हैं। बिहार बोर्ड के परीक्षा में प्रश्नो के उत्तर कैसे लिखेंगे यह सभी सवाल आपके भी मन में उठ रहे होंगे।

तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि परीक्षा में प्रश्नो के उत्तर कैसे देना है। तथा किन-किन सावधानियों को बरतना है इन सभी जानकारी आपको नीचे दिए गए इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

• आपका लिखावट साफ साफ होना चाहिए।

आपको बता दें कि एक छात्र किसी दूसरे छात्र से जितना भी ज्यादा तेज हो अगर उसको बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam 2023) में कॉपी को लिखने का सही तरीका नहीं पता है तो वह दूसरे छात्र की तुलना में कम अंक ही हासिल कर पाएगा। भले ही वह दूसरे छात्र से ज्यादा होशियार क्यों ना हो।

अगर आप सभी छात्र एवं छात्राएं वर्ष 2023 में किसी भी बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि अपने कॉपी में लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर साफ-साफ अक्षरों में एवं सुंदर हैंड राइटिंग में लिखेंगे।

Also Read:- BSEB Matric Inter Exam Guidelines : इन निर्देशों को पढ़ कर जाएं, गाइडलाइन नहीं फॉलो करने पर परीक्षा से हो सकतें हैं बाहर

इससे आपके उत्तर पुस्तिका जांच करने वाले शिक्षक को आपकी कॉपी चेक करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। आपका लिखा गया उत्तर उनको साफ-साफ दिखेगा। जिससे कि आपका एक अंक भी नहीं काटा जाएगा।

• हमेशा पैराग्राफ ध्यान पूर्वक छोड़ें।

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि आप जब उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करते हैं तो उनमें एक बात का ध्यान जरूर रखें की पैराग्राफ हमेशा छोड़ कर लिखना है।

पैराग्राफ छोड़कर लिखने से सबसे पहले तो आपके उत्तर पुस्तिका चेक कर रहे शिक्षक को आपके लिखे हुए उत्तर समझ में आते हैं। दूसरा पैराग्राफ छोड़ कर लिखने से आपकी लिखावट सही लगती है।

हमेशा पहले प्रश्न का उत्तर देने के बाद दूसरे प्रश्न के उत्तर देने से पहले 3 लाइन छोड़कर अपना दूसरा उत्तर लिखें। ताकि आपका उत्तर पुस्तिका चेक कर रहे शिक्षक को समझ में आए।

लिखने के लिए दो से अधिक पेन साथ में रखें:

आप सभी को बता दें कि काफी सारे छात्र एवं छात्राओं को देखते हैं कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा देने के लिए जाते हैं। लेकिन वो परीक्षा में एक ही कलम लेकर अपने बोर्ड परीक्षा में बैठ जाते हैं।

लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करना है आपको परीक्षा हॉल में अपने पास पहले दो काला तथा दो नीला पेन को रख ना है ताकि आपको प्रश्न संख्या और Handwriting वगैरह काले पेन से लिखना होगा तथा उत्तर को नीले पेन से लिखना चाहिए।

Also Read:- How To Get Good Marks In BSEB 12th Maths Paper: गणित के पेपर में आसानी से मिलेंगे अच्छे अंक, बस ऐसे कर लें तैयारी

• कभी भी लाल कलम का इस्तेमाल ना करें।

आप सभी छात्र छात्राओं को एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दे कि कभी भी एवं किसी भी परीक्षा में लाल कलम का इस्तेमाल गलती से भी ना करें। नहीं तो आपके अंक काट लिए जाएंगे।

इसलिए हमेशा किसी भी परीक्षा में नीला एवं काला कलम का ही इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल करने से आपका अंक कभी नहीं काटा जाएगा।

• उत्तर पुस्तिका में ओवर राइटिंग का इस्तेमाल नहीं करें।

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित कर देगी किसी भी परीक्षा में अपने उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखते समय अगर आपका उत्तर गलत हो जाता है तो कभी भी उस पर से ओवर राइटिंग का इस्तेमाल ना करें। मतलब कभी भी गलत लिखे हुए शब्द पर उसको सही करने का प्रयास ना करें।

जहां पर जो भी शब्द गलत हुआ है उसको हल्का सा कट कर दे और आगे लिखना शुरु कर दे। क्योंकि परीक्षा में ओवर राइटिंग करने के कारण भी आपका अंक काट लिया जाता है। 

Some Important Details

बोर्ड का नाम For All Board Exam
आर्टिकल का नाम How To Write Answer In Board Exam
आर्टिकल का प्रकार Information
Telegram group Join Now
WhatsApp group Join Now

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here