How To Get Good Marks In BSEB 12th Maths Paper: गणित के पेपर में आसानी से मिलेंगे अच्छे अंक, बस ऐसे कर लें तैयारी

0
how to get good marks in bseb 12th maths paper

How to get good marks in bseb 12th maths paper:- बिहार बोर्ड के इंटर के परीक्षा में अब सिर्फ 7 दिन शेष रह गए हैं। इंटर में जितने भी छात्र-छत्राएं हैं जो इस साल इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वे सभी बोर्ड की तैयारी में जुटे हुए हैं।

हमारा आर्टिकल इंटर के उन छात्र-छात्राओं के लिए है जो गणित के विषय में अच्छा अंक नहीं प्राप्त कर पाते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी को बताएंगे कि कैसे आप बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में गणित के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा शुरू होने में अब सिर्फ 7 दिन शेष रह गए हैं। इसलिए हमारे द्वारा बताए गए सभी फार्मूले को ध्यानपूर्वक पढ़कर समझ ले। अथवा उनको अच्छे से लिख ले और उस पर काम करें।

सबसे पहले तो आप सभी को बता दूं कि परीक्षा हॉल में जाकर घबराना नहीं है। और इस बात का चिंता नहीं करना है कि आप किसी चैप्टर को अच्छे से नहीं पढ़ पाए हैं।

अगर आप किसी चैप्टर को अच्छे से नहीं पढ़ पाए हैं तो कोई बात नहीं है क्योंकि अभी बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए जा रहे हैं प्रश्न पत्र में हर एक चैप्टर से दोगुना सवाल पूछे जाते हैं। तो आप जिस चैप्टर को अच्छे से पढ़ रखे हैं सिर्फ उनका भी आंसर दे कर के अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

Tips to get good marks in bseb 12th maths paper

ये ट्रिक सबसे पहले फॉलो करें:-

• आज से ही हर दिन अपना 3 घंटा गणित विषय की तैयारी पर दे।

• पिछले 10 साल के इंटर के परीक्षा का प्रश्न पत्र को 2 से 3 बार बना डाले।

• गणित के जो भी फॉर्मूला आपको याद है अथवा जो फॉर्मूला आपको नहीं याद है। उन सभी को लिखकर याद करने का अभ्यास करें। और उसे हर दिन एक बार याद करें।

• प्रश्न का उत्तर याद नहीं करें, बल्कि उसका अभ्यास करें।

• एक चीज का पूरा ध्यान रखें कि अगर आप किसी चैप्टर को नहीं पढ़ रखें है, तो उस नए चैप्टर को पढ़ना शुरू नहीं करें।

• अभी आप हर दिन अभ्यास करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रश्न का उत्तर बनाने में सहूलियत होगा।

Also read:- BSEB Matric Inter Exam Guidelines : इन निर्देशों को पढ़ कर जाएं, गाइडलाइन नहीं फॉलो करने पर परीक्षा से हो सकतें हैं बाहर

कैसा रहेगा प्रश्न पत्र पैटर्न

• परीक्षा में कुल 100 अंक के 138 सवाल पूछे जाएंगे।

• वस्तुनिष्ठ प्रश्न:- एक-एक अंक के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से 50 प्रश्न का ही उत्तर देना अनिवार्य है।

• लघु उत्तरीय प्रश्न:- 2 अंक के 30 सवाल पूछे जाएंगे। जिनमें से 15 प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है।

• दीर्घ उत्तरीय प्रश्न:- 5 अंक के 8 सवाल आपसे पूछा जाएगा। जिसमें से 4 सवाल का उत्तर आपको देना होगा।

इन मुख्य चैप्टर को पढ़कर जाएं

अलजेब्रा से डिटरमिनाट और मैट्रिसेस, इवर्स सर्कुलर फंक्शन, कैलकुलस से मैक्सिमा और मिनिमा, प्रोबेबिलिटी डिफौसियल प्रोफिसेंट, इंडेफ्टनीज, इंटीग्रेशन, एरिया बाउंडेड वाई कवर्स, डायफ्रेशियल इक्वेशन, वेक्टर से डॉट एंड क्रॉस प्रोडक्ट, थ्री डायमेंशन में प्लेन एंड स्ट्रेट लाइन, जीनियस प्रोग्रामिंग

लेटेस्ट बिहार बोर्ड की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े:- Click here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here