Free Fire Ban In India: गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया Free Fire, क्या है पूरा मामला

0
free fire ban in india

Free Fire Ban In India: अगर आप भी करोड़ों यूजर की तरह free fire game के दीवाने हैं तो आपके लिए यह बहुत दुखद समाचार है free fire को Google Play Store और Apple App Store से अचानक गायब कर दिया गया है अब इसके बारे में Garena free fire की तरफ से कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है पर इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से हटा दिया गया है शायद हो सकता है कि Free Fire को बैन कर दिया गया हो।

क्या है मामला

Garena free fire बिना किसी नोटिफिकेशन या जानकारी के एकदम से गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप स्टोर से गायब कर दिया गया है। Royal Battle Game Free Fire किसी भी ios एवं android मे फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। लेकिन यह मामला आज का नहीं है 12 फरवरी यानी कल से ही फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर दिखाई दे रहा है परंतु इस मामले पर गरेना फ्री फायर के तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान जारी किया गया है आशा करते हैं कि इस मामले पर जल्द से जल्द Garena free fire अपना ऑफिशियल बयान जारी कर सकता है

Garena Free Fire Ban In India

हम आप सभी को जानकारी दे दे कि फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर पर से भले ही हटा दिया गया हो पर Free Fire Max अभी भी Google Play Store पर उपलब्ध है परंतु App Store पर दोनों को ही रिमूव कर दिया गया है इसके कारण लोगों में काफी ज्यादा अफवाह फैल चुका है कि फ्री फायर बैन हो गया है। फ्री फायर यूजर्स को लग रहा है कि Battleground Pubg की तरह इसे भी बैन कर दिया गया है

परंतु यह बातें अफवाह है क्योंकि ना ही भारत सरकार
ना ही free fire कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी किया गया है और जब तक इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आता है तब तक यह बातें महज एक अफवाह की तरह है और आपको साथ ही साथ बता दिया जाए कि भले ही गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से Free Fire को हटा दिया गया हो परंतु अगर आपके फोन में डाउनलोड है तो आप अभी भी खेल सकते है

जानकारी

बहुत से जानकारों की मुताबिक Garena Free Fire के लेटेस्ट अपडेट के कारण इसमें टेक्निकल गिलिच हो गया है आपको याद होगा कि आज से 2 साल पहले मतलब 2020 में पब्जी टिक टॉक पब्जी लाइट जैसे बड़े एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था जिसके बाद उनका उपयोग हम नहीं कर सकते और यही डर फ्री फायर यूजर को भी सता रहा है अभी अब सबकी निगाहें हैं ऑफिशल नोटिफिकेशन पर टिकी हुई है

Some Important Details

आर्टिकल का नाम Free Fire Ban In India
आर्टिकल का प्रकार Information
Telegram group Join Now
WhatsApp group Join Now

 

आप सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसको जरूर पढ़ें:-

5 Most Popular Free Fire YouTubers In India: पढ़े सबकुछ

Free Fire Stylish Name 2022 – How to Change Garena FF Best Stylish Nicknames

Free Fire Redeem Code Today 1 January 2022 रिडीम कोड FF Redeem Codes Daily

Free Fire में Free Diamond कैसे ले 2022 में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here