Expelled on First Day Exam 2023 : पहले दिन हुए 29 परीक्षार्थी निष्कासित, दूसरों के जगह कई परीक्षा देते धाराएं

0
expelled on first day exam 2023

Expelled on First Day Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि कि BSEB के द्वारा आयोजित किया जा रहा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 मंगलवार को यानि 14 फरवरी 2023 से शुरू हो गया हैं।

Expelled on First Day Exam 2023 : पहले दिन नकल के आरोप में 29 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

आपको बता दें Bihar Board 10th Exam 2023 के पहले दिन ही नकल के आरोप में 29 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है। वही 17 परीक्षार्थी को दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा देते पकड़ा गया हैं।

वही आप सभी को बता दें कि राज्यभर में 95 से 97 फीसदी तक परीक्षार्थियों की उपस्थित रही। मुजफ्फरपुर में 1303 बच्चों ने पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा छोड़ दिया।

पहली पाली में 607 तो दूसरी पाली में 696 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कई केन्द्र पर अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 26 से लेकर 32 तक रही।

Also read:-BSEB New Matric Guideline 2023 : परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के लिए जारी किया 5 नियम जल्दी देखो

पहले दिन अंतिम प्रवेश में दी गई थी 20 मिनट की छूट:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा पहले दिन अंतिम प्रवेश में 20 मिनट की छूट दी गई थी। वही ज्यादातर छात्र एवं छात्राएं रास्ते में लगने वाले जाम से बचने के लिए परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही पहुंच गए।

बिहार बोर्ड द्वारा एक सप्ताह पहले ही Bihar Board Matric Exam 2023 में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं को Exam Center पर अंतिम प्रवेश का समय 10 मिनट के बदले आधा घंटा यानि 30 मिनट पहले कर दिया गया था।

BSEB द्वारा इस जानकारी को हर परीक्षार्थी के मोबाइल के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी गई थी।

सारण में सबसे अधिक 7 निष्कासित:

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2023 के पहले दिन ही राज्यभर से सबसे ज्यादा निष्कासन सारण जिले से 7 परीक्षार्थी का हुआ।

वहीं सबसे ज्यादा 12 फर्जी परीक्षार्थी Nalanda जिले में पकड़े गये | Supaul से 3, Rohtash और Jahanabad से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए हैं।

Also read:- Bihar Board Important Exam Tips: परीक्षा हॉल में इन बातों का रखे हमेशा ध्यान

राज्य भर में बनाये गए हैं 1500 परीक्षा केंद्र:

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए राज्य भर में 1500 Exam Center बनाये गये हैं।

पहले दिन दोनों ही पाली में गणित (Mathematics) विषय की परीक्षा आयोजित किया गया था। इसमें पहली पाली में 8,25,121 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8,12,293 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था।

बिहार बोर्ड के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here