Brabu Update :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय एवं सभी कॉलेजों के कर्मचारी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर चले गए। इसके बाद कर्मियों ने विवि को बंद करा दिया। इस कारण विवि से लेकर कॉलेजों तक सभी कामकाज ठप हो गया।
ऐसे में कॉलेजों में स्नातक पार्ट -1 की परीक्षा फॉर्म भरने और नामांकन कराने आए विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। एवं सैकड़ों छात्रों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
वहीं, शाम में वीसी से वार्ता के बाद सभी मांगें मानी जाने पर कर्मियों ने तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश को वापस ले लिया।
सुबह ही सामूहिक अवकाश पर चले गए थे कर्मचारी
सुबह दस बजे से ही कर्मियों ने विवि पहुंच कर सभी कार्यालयों को बंद करा दिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए विवि के धरना स्थल पर गए और प्रदर्शन किया। वहीं, अंदोलन के कारण पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने आए छात्र एवं छात्राओं को भी परेशानी हुई।
कई छात्र एवं छात्राएं बिना फॉर्म भरे ही वापस हो गए। पार्ट-1 और पीजी में एडमिशन लेने के लिए आए विद्यार्थियों को नामांकन नहीं होने पर खाली हाथ लौटना पड़ा।
रामेश्वर कॉलेज में छात्र और कर्मियों में हुई हाथापाई
सामूहिक अवकाश के दौरान रामेश्वर कॉलेज में छात्र और कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। मामला बढ़ने पर पुलिस बुलानी पड़ी। कॉलेज में इंटर का नामांकन चल रहा है। इस दौरान एक छात्र इंटर में नाम लिखाने पहुंचा।
इस पर कर्मियों ने कहा कि आज काम नहीं होगा। इसको लेकर उनके बीच तू तू मैं-मैं शुरू हो गई और देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ। वहीं छात्र से माफी ली गई है।
Also read:- BRABU: UG में नामांकन के लिए 28 से फिर खुल सकता हैं पोर्टल, पढ़े पूरी जानकारी
वार्ता के बाद वीसी ने मानी सभी मांगें, अधिसूचना जारी
देर शाम कर्मचारी संघ और कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के बीच वार्ता हुई। संघ के सचिव गौरव ने बताया कि कुलपति ने हमारी सभी मांगें मान लीं। प्रमोशन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और आठ नवंबर को थर्ड ग्रेड व फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है।
मांगे पूरी होने के बाद संघ ने सामूहिक अवकाश खत्म कर दिया है। पहले बिहार विवि के कर्मचारियों ने 22 से 24 सितंबर तक सामूहिक अवकाश की घोषणा की थी।
कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया का पत्र रजिस्ट्रार ने 21 सितंबर को ही जारी कर दिया गया था, लेकिन इससे कर्मचारी संतुष्ठ नहीं थे।
आज से सारे काम अपने निश्चित समय से शुरू हो जाएगा। सभी छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने कॉलेज आकर वापिस से नामांकन एवं फॉर्म भर सकते हैं।
रिजस्ट्रार ने बताया
कर्मचारियों से वार्ता के बाद उनकी मांगें मानी गईं। प्रमोशन प्रक्रिया का पत्र 21 सितंबर को ही जारी कर दिया गया था। मांगें मानी जाने के बाद कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश वापस ले लिया है।