Earthquake in Bihar :बिहार में भूकंप के झटके, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता, यहां था केंद्र

0

Earthquake in Bihar :- बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीतामढ़ी, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी और मोतिहारी में हल्के झटके महसूस किये गए।

Earthquake in Bihar : कहां बना केंद्र

नेपाल की तराई क्षेत्र में इसका केन्द्र रहा है। सुबह सात बजकर 58 मिनट पर यह कुछ सेकेंड के लिए महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 रही है। हालांकि, अर्थक्वेक को लेकर कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह 7.58 बजे भूकम्प का झटका आया। बिहार के कई शहरों में इसे लोगों ने महसूस किया है। नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में इसका केंद्र बताया गया रहा है।

जो कि काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 नापी गई है । भूकम्प के ये झटके भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए हैं।

Also read:- Bihar Rojgar Mela 2022 | बिहार रोजगार मेला 2022- कब और कहां

सीतामढ़ी में भूकंप के झटके के बाद घर छोड़ निकले लोग

सीतामढ़ी जिले में रविवार की सुबह करीब 7.58 बजे के अचानक से भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया। एक के बाद एक दोबार झटका महसूस होने के बाद लोग घर से बाहर निकल गए। जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। लोग एक-दूसरे से भूकंप की जानकारी लेने लगे। हालांकि झटका की वजह से कोई जानमाल की हानी नहीं हुई है।

Earthquake in Bihar : लखीसराय में भूकंप के झटके

लखीसराय जिले में भी रविवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। करीब 10 सेकेंड तक हल्के झटके की वजह से अधिकांश लोग इसे महसूस नहीं कर सके। खासकर प्लंग-चौकी व दुकानों के काउंटर के संपर्क में रहे लोगों ने इसे महसूस किया तो भूकंप के झटके की जानकारी हो सकी।

जानकारी के मुताबिक सुबह 7.59 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिलेभर में सूर्यगढ़ा, बड़हिया, हलसी, मेदनीचौकी, पिपरिया, रामगढ़चौक, चानन आदि इलाकों से भूकंप के झटके महसूस किए जाने का समाचार है।

वहीं कुछ जगहों पर हल्के झटके महसूस करने के बाद लोग घर से बाहर आ गए और भूकंप – भूकंप का शोर मचाने लगे। हालांकि मामूली झटके के कारण कहीं किसी तरह की जान-माल की हानी की खबर नहीं है।

Also Read:- BSEB Inter First Merit List Date 2022 : पढ़े कब जारी होगा और कहां से डाउनलोड करें

भूकंप आने पर क्या करें?

– भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।

– या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।

– भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके – रुकने के बाद ही बाहर निकलें।

• भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

भूकंप आने पर क्या ना करें?

भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ।

– भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।

• भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।

• भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

 For News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook  Instagram
For Website For Pinterest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here