BSEB Scholarship 2022 Update: आप सभी को जानकारी दे दें कि राज्य में निबंधित कामगारों के लिए राहत भरी खबर है। जिन कामगारों के बच्चे प्रथम श्रेणी से मैट्रिक या इंटर उतीर्ण करेंगे अब वे सभी सरकार की तरफ से दिया जाने वाला नकदी पुरस्कार के लिए पुरे 1 साल तक आवेदन कर सकेंगे।
आप सभी को जानकारी दे दें कि पहले 31 मार्च की बाध्यता थी। श्रम संसाधन विभाग ने अपने पूर्व के आदेश को संशोधित कर दिया है।
दरअसल, पिछले वर्षों में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मई-जून में आया करता था। इस कारण छात्रों को उस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक यानी 31 मार्च तक नौ-10 महीने का समय मिल जाया करता था।
लेकिन अब परीक्षा परिणाम के समय में बदलाव आ गया है। अभी फरवरी-मार्च में ही मैट्रिक व इंटर का परीक्षा परिणाम जारी हो जा रहा है।
इस कारण स्थिति यह हो जा रही है कि प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास छात्रों को एक-डेढ़ महीने का ही समय मिला करता है। अब तक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले मात्र 541 छात्रों को 71 लाख 25 हजार ही मिल सका है,
जबकि राज्य में निबंधित कामगारों की संख्या 26 लाख से अधिक है। नकदी पुरस्कार के लिए ऑफलाइन ही आवेदन देने का प्रावधान है। विभाग इस सेवा को जल्द ही सुधार करके ऑनलाइन करने जा रहा है।
BSEB Scholarship 2022 Update (क्या है ईनाम राशि)
1.60 फीसदी से 69.99 फीसदी लाने पर 10 हजार
2. 70 फीसदी से 79.99 फीसदी लाने पर 15 हजार
3.80 फीसदी से अधिक लाने पर 25 हजार
बिहार बोर्ड की सूचना सबसे पहले पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन कर लें:-
Telegram Group:- Join Now