BSEB First Day Exam :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी कि BSEB अभी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 आयोजित कर रहा है। जो कि 14 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका है। पहले दिन गणित परीक्षा आयोजित किया गया था।
पहले दिन आयोजित हुई गणित की परीक्षा में त्रिकोणमिति का प्रश्न घुमावदार रहा तो ज्यामिति ने परीक्षार्थियों के पसीने छुड़ाए। सवा तीन घंटे की परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को दोगुने सवालों का विकल्प को दिया गया था।
परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल काफी ज्यादा कठिन था। ऑब्जेक्टिव में भी दोगुना विकल्प था, लेकिन त्रिकोणमिति के प्रश्न पसीना छुड़ाने वाले थे। सब्जेक्टिव में पूछे गए सवाल आसान नहीं थे।
Also read:- Bihar Board Copy Check 2023 : 24 फरवरी से इंटर व 1 मार्च से मैट्रिक की कॉपी चेक, इस दिन जारी होगा रिजल्ट
वही, गणित के पेपर का डर कई जिलों के सेंटर पर परीक्षार्थियों को बीमार करता रहा। किसी केंद्र से कंट्रोल रूप में सूचना दी गई कि कई परीक्षार्थी घबराहट की शिकायत कर रहे हैं। चेहरे पर पूरा पसीना आ रहा है। कई केंद्रों से सूचना दी गई कि छात्र उल्टी व चक्कर आने की शिकायत कर रहे हैं।
BSEB First Day Exam : मुजफ्फरपुर में कई सेंटर पर परीक्षार्थियों के बिगड़े तबीयत
सुबह गणित की परीक्षा शुरू होते ही मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित एक केन्द्र से अधीक्षक ने बच्चों में घबराहट की शिकायत की सूचना देने के लिए कॉल किया।
इसके तुरंत बाद अघोरिया बाजार स्थित केन्द्र से भी फोन किया गया कि एक परीक्षार्थी चक्कर आने की बात कह रहा है। इन सभी केन्द्रों पर जब परीक्षार्थियों से पूछा गया कि क्या डॉक्टर के पास भेजा जाए तो सबने मना कर दिया। कहा कि पहले तबीयत ठीक थी।
बाकी आपको गणित का प्रश्न कैसा लगा एवं आपका परीक्षा कैसा गया है इसके बारे में आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। जिसके बाद हम आपके कॉमेंट को अपने आर्टिकल में जोड़ देंगे।
बिहार बोर्ड के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।