BSEB 12th Result Details:-
कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम घोषित किए।
Toppers List
आर्ट्स के टॉपर
रैंक-1 संगम राज, 96.4 प्रतिशत
रैंक-2 श्रेया कुमारी, 94.2 प्रतिशत
रैंक- 3 रीतिका रत्ना, 94 प्रतिशत
रैंक-4 रतरानी कुमारी, 93.2 प्रतिशत
रैंक-5 ममता कुमारी, 93.2 प्रतिशत
कॅामर्स के टॉपर
रैंक-1, अंकित कुमार गुप्ता, 94.6 प्रतिशत
रैंक-2, विनीत सिन्हा, 94.4 प्रतिशत
रैंक- 2 पीयुष कुमार, 94.4 प्रतिशत
रैंक- 3, मुस्कान सिंह, 94 प्रतिशत
रैंक- 3, अंजली कुमारी,94 प्रतिशत
रैंक- 4, सुधांशु रंजन, 93.8 प्रतिशत
रैंक-5, एमडी आकिबी, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, एमडी इंतकाब आलम, 93.6 प्रतिशत
रैंक- 5, अम्मार आशहदी, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, कमलेश मुखिया, 93.6 प्रतिशत
साइंस के टॉपर
रैंक- 1, सौरव कुमार- 94.4 प्रतिशत
रैंक-1, अर्जुन कुमार- 94.4 प्रतिशत
रैंक-2, राज रंजन, 94.2 प्रतिशत
रैंक- 3, सेजल कुमारी, 94 प्रतिशत
रैंक-4, विष्णु कुमार, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, शुभम् कुमार वर्मा, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, संजीत कुमार, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, लोकेश कुमार, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, गौतम कुमार झा, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, स्वाति कुमारी, 93.8 प्रतिशत
रैंक-5, अंशुल कुमार, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, विद्याानंद कुमार, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, शिवदयाल कुमार, 95.6 प्रतिशत
जानें तीनों स्ट्रीम में कितनों की आई फर्स्ट डिविजन
– आर्ट्स में 697086 स्टूडेंट्स में से 554419 स्टूडेंट्स पास हुए। यानी आर्ट्स में 79.53 स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 155458 फर्स्ट डिविजन से, 308611 सेकेंड डिविजन से और 90350 थर्ड डिविजन से पास हुए।
– कॉमर्स में 90.38 फीसदी रिजल्ट रहा। यहां कुल 60637 स्टूडेंट्स में से 54805 पास हुए। इनमें 31353 फर्स्ट डिविजन से, 19035 सेकेंड डिविजन से और 4417 थर्ड डिविजन से पास हुए।
– साइंस में कुल 79.81 फीसदी बच्चे पास हुए। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कुल 567473 स्टूडेंट्स में से 452901 परीक्षार्थी पास हुए। 265218 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन, 182919 सेकेंड डिविजन और 4764 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए।
बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ किया गया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा ( BSEB 12th Result 2022 ) में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थीं।
– इस वर्ष परीक्षा में कुल 1325749 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 452171 ने फर्स्ट, 5108321 ने सेकेंड और 99550 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए।