BSEB 12th Exam Covid guidelines: कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा इंटर का एडमिट कार्ड, निर्देश जारी

0
bseb 12th exam covid guidelines

Bihar Board 12th exam 2022, BSEB 12th exam covid guidelines, Bihar board intermediate exam 2022, Bihar Board 12th exam date 2022, Bihar Board 12th admit card download 2022, Bihar board 12th admit card download, BSEB 12th exam 2022, BSEB 12th exam date 2022, BSEB intermediate exam 2022, BSEB 12th result date 2022,

BSEB 12th exam covid guidelines

इस वर्ष Bihar board 12th Exam 2022 का परीक्षा देने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। आप सभी को बता दें कि Covid vaccination certificate के आधार पर ही सभी छात्र छात्राओं को BSEB 12th Exam 2022 के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को Admit Card मिलेगा।

इसको लेकर के BSEB, Patna के तरफ से राज्य के सभी स्कूल के प्राचार्य को सख्त निर्देश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ (Secondary teacher union) ने रविवार को सभी प्राचार्य के साथ ऑनलाइन मीटिंग भी की है।

उन्होंने कहा है कि बच्चों को जागरूक करने के साथ ही Covid-19 से बच्चों को बचाने के लिए यह कदम उठाया जाना बहुत जरूरी है।

आप सभी लोगों को जानकारी दे दे कि सोमवार यानी आज से Bihar school examination board, patna के द्वारा जारी किए गए सेड्यूल पर BSEB 12th practical exam 2022 म्यूजिक किया जा रहा है।

Also read:- BSEB 12th Exam Center List 2022: इंटर का सेंटर लिस्ट हुआ जारी, यहां से देखें अपना सेंटर

माध्यमिक शिक्षक संघ का बयान:

माध्यमिक शिक्षक संघ के मनोज कुमार ने बताया कि राज्य के सभी High School में सेंटर बनाकर सभी विद्यार्थियों को Corona का टीकाकरण (Vaccination) तेजी से करवाया जा रहा है।

राज्य के सभी सेंटरों पर Covid से छात्र एवं छात्राओं के बचाव के लिए परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्र (BSEB 12th exam center 2022) पर सतर्कता बरती जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी है कि जो भी छात्र एवं छात्राएं अपने Covid Vaccination का सर्टिफिकेट अपने स्कूल को दिखाएंगे। उन्हीं छात्र एवं छात्राओं को प्रैक्टिकल के एग्जाम में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा। एवं मुख्य परीक्षा (BSEB Intermediate Exam 2022) का Admit Card दिया जाएगा।

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: BiharLocalNews पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

लेटेस्ट बिहार यूनिवर्सिटी की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े:- Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here