BSEB 10th Scrutiny Process 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से Bihar Board Matric Result 2022 31 मार्च को 3:00 बजे जारी किया जा चुका है।
वहीं सभी छात्र एवं छात्राओं का ई-अंकपत्र (e Marksheet) Bihar Board के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो चुका हैं।
आपको बता दें कि कुल 16,11,099 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे, जिसमें 5,20, 179 छात्र था 7,90,920 छात्राएं थीं। इनमें से 12, 86,971 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 6,78,110 छात्र और 6,08,861 छात्राएं हैं।
प्रथम श्रेणी में- 4,24, 597
द्वितीय श्रेणी में- 3,47. 637
तृतीय श्रेणी में 3,47, 637 स्टूडेंट्स
BSEB 10th Scrutiny Process 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी:
इसके बाद बिहार बोर्ड यानि BSEB ने मैट्रिक की स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए भी Notification जारी कर दिया हैं।
बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, मैट्रिक की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका हैं। आप सभी छात्र एवं छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आप सभी को जानकारी दे दें कि जो भी छात्र एवं छात्राएं बिहार बोर्ड के द्वारा दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसके लिए Online Apply कर सकते हैं।
कब से शुरू होगा स्क्रुटनी प्रक्रिया:
Bihar Board के द्वारा जारी किए गए Notification के मुताबिक Bihar Board Matric Scrutiny Process 2 अप्रैल से शुरू हो चुका हैं। ताकि परीक्षार्थियों के रिजल्ट में जल्द सुधार किया जाए।
और आप सभी Bihar Board 10th Scrutiny 2022 के लिए 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Also Read:- Bihar Board 10th Topper List 2022: 97 फीसदी अंक के साथ रमायनी रॉय बनी बिहार टॉपर
Bihar Board ने बताया:
बिहार बोर्ड के तरफ से बताया गया है कि Bihar Board 10th Result 2022 से जो भी छात्र एवं छात्राएं अपने अपने किसी एक या ज्यादा विषयों में दिए गए अंक से संतुष्ट नहीं हैं,
तो वे अपनी उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी (Scrutiny) करा सकते हैं। इसमें आपकी उत्तर-पुस्तिकाओं की फिर से जांच किया जाएगा।
यहां से करें स्क्रुटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन:
जो भी छात्र एवं छात्राएं अपना अपना scrutiny process करवाना चाहते हैं। उन सभी को बता दें कि स्क्रुटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन देने के लिए आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar board के द्वारा जब तारीख घोषित की जाएगी। तब आप सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ में प्रत्येक कॉपी पर आप सभी को ₹70 प्रति कॉपी शुल्क जमा करना होगा।
• सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in अथवा scrutiny.biharboardonline.com पर जाएं।
• परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर लिखित रोल कोड, रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि, USER NAME एवं PASSWORD को अंकित कर Register करेंगे।
• Register करने के उपरांत स्क्रूटनी आवेदन हेतु पेज प्रदर्शित होगा, आवेदक USER NAME एवं PASSWORD के माध्यम से Login करेंगे।
• परीक्षार्थी को जिस विषय में संशय हो, वे उस विषय के सामने दिये गए Apply for Scrutiny Button पर क्लिक करके Apply कर सकते हैं।
• तत्पश्चात आवेदक प्रति विषय 70 रुपये Fee Payment button के जरिए केवल ऑनलाइन शुल्क भुगतान करेंगे।
Online Apply For Scrutiny:- Click here
बिहार बोर्ड की सूचना सबसे पहले पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन कर लें:-
Telegram Group:- Join Now
मेरा कापी को रिचेक कराना है
ye mara number 9304580187
hii
please cheake karna hai
Vishal Kumar
9262827340
Please sir cek Karna hai