BSEB 10th Exam Date 2023 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का परीक्षा तिथि किया जारी, 14 फरवरी से शुरू

0
bseb 10th exam date 2023

BSEB 10th Exam Date 2023 :-  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी कि BSEB ने मैट्रिक के परीक्षा का कार्यक्रम (Bihar Board 10th Exam Date 2023) आज जारी कर दिया है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया के सामने में वार्षिक कैलेंडर जारी किया हैं। जिसमें सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी परीक्षा की तारीखों की जानकारी है।

बिहार बोर्ड दसवीं के सभी छात्र एवं छात्राएं परीक्षा की तिथि (BSEB Matric Exam Date 2023) के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ताकि उसके हिसाब से अपने पढ़ाई का शेड्यूल चेंज कर सके।

सभी छात्र एवं छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अथवा हमारे द्वारा नीचे दिए गए परीक्षा कार्यक्रम में परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं।

Bihar board 10th exam date 2023 Overview

Article Caption Bihar Board time table 2023
Board BSEB
Exam Start 14 February 2023
Exam End 22 February 2023
Session 2023-24
Exam mode Offline
Website biharboardonline.bihar.gov.in

Also Read:- BSEB 12th Exam Date 2023 : बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट का शेड्यूल, 1 फरवरी से परीक्षा होगा शुरु

BSEB 10th Exam Date 2023 : 14 फरवरी से शुरू होगा परीक्षा

पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड की सभी परीक्षाएं फरवरी में होगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 14 फरवरी, 2023 से लेकर 22 फरवरी, 2023 तक दो पाली (Two Shift) में होगा।

वही बिहार बोर्ड मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा (BSEB 10th Practical Exam Date 2023) जनवरी माह में ही करवा लिया जाएगा। इसका भी तिथि (Bihar Board 10th Practical Exam Date 2023) बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 19 जनवरी 2022 से लेकर 21 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी।

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि पिछले कुछ सालों से Bihar School Examination Board, Patna यानी कि BSEB सबसे पहले परीक्षा का आयोजित करवाता है। और सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB 10th Result Date 2023) जारी करता है।

Also Read:- Bihar Board 10th Topper List 

Bihar Board की मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा पिछले दो सालों से फरवरी में आयोजित होती हैं। इस बार सीबीएसई भी अपनी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित कर रहा है।

हर साल इतने बच्चे देते हैं मैट्रिक की परीक्षा

हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 17 लाख छात्र एवं छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देती हैं। वर्ष 2022 की मैट्रिक परीक्षा में 16.11 लाख से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया था। वही हर साल की तरह पिछले साल की भी बिहार बोर्ड पहले सफलता पूर्वक परीक्षा आयोजित करके, उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था।

पिछले वर्ष Bihar Board की मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam) में कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप (BSEB 10th Topper) किया था। परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं।

Bihar Board 10th Exam Time Table 2023 Shift Wise

Exam Date (Tentative) 1st Shift 2nd Shift
14 February 2023 Maths- 110 Maths- 210
15 February 2023 Science- 112 Science- 212
16 February 2023 Social Science- 111 Social Science- 211
17 February 2023 English (General)- 113 English (General)- 213
20 February 2023 Mother Tongue (Hindi, Bengali, Urdu, Maithili) Mother Tongue (Hindi, Bengali, Urdu, Maithili)
21 February 2023 Second Indian Language Second Indian Language
22 February 2023  Optional Subjects Optional Subjects

यह खबर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Bihar Local News पर पढ़ रहे हैं। बिहार बोर्ड से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे ग्रुप को Join करें।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here