BSEB 10th and 12th monitor team : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2023 की निगरानी के लिए हर Exam Center पर केंद्राधीक्षक के अलावा तीन अन्य शिक्षकों की टीम बनायी जायेगी।
BSEB 10th and 12th Monitor team : बोर्ड ने उठाया कदम
बता दें की इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2023 में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हों। बिहार बोर्ड की परीक्षा में हर काम सुविधा से हो सके इसके लिए यह बिहार बोर्ड ने इसलिए इस साल ये कदम उठा रहा है।
इसके लिए Bihar Board ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों यानि D.E.O. को निर्देश दिया है।
हर डीईओ कार्यालय के कर्मियों भी शामिल होगें टीम में:
बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2023 में निगरानी के लिए शिक्षकों की टीम के अलावा हर D.E.O. Office के दो कर्मी और एक DPO माध्यमिक की टीम बनाई जाएगी।
टीमें इंटर और मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर तैयारी के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar Board के संपर्क में रहेंगी।
Also Read:- Bihar Student Credit Card Yojana 2022: यहां से करें आवेदन
BSEB ने डीईओ कार्यालय से मांगी ये जानकारी:
BSEB ने सभी कर्मियों का फोन नंबर के साथ पूरी जानकारी D.E.O. कार्यालय से मांगी है। आप सभी को बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB को परीक्षा केंद्र पर उत्तरपुस्तिका के साथ परीक्षा की सामग्री पहुंचाने में, केंद्र पर परीक्षा की तैयारी में एवं निगरानी और कामों में कई तरह की परेशानी होती थीं।
इस कारण हर Exam Center पर तीन शिक्षकों की टीम बनाई जाएगी, जो इस पूरी प्रक्रिया में बिहार बोर्ड यानि BSEB के संपर्क में रहेंगे। जिससे परीक्षा बिना किसी प्रकार के परेशानी और सारी व्यवस्था के साथ आसानी से संपन्न करवाई जा सके।
इस संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी कि BSEB द्वारा जिला और परीक्षा केंद्र के नाम के साथ सभी D.E.O. कार्यालय की भी जानकारी मांगी गयी है।