Brabu Will Complete All The Session on Time: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University अपने यहां चल रहे लेट सत्र को नियमित समय सीमा में पुरा करने की कोशिश में लग गया है। जिसके लिए अधिकारियों ने तैयारी भी शुरू कर दिया है।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में सत्र नियमित करने के लिए सत्र 2019-22 की पार्ट टू और थ्री की परीक्षा छह महीने के अंतराल पर कराई जाएगी। इसके लिए बिहार विवि योजना तैयार कर रही है।
Brabu Will Complete All The Session on Time: कुलपति ने बताया:
बिहार विवि के प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए हमारी पूरी कोशिश चल रही है। पार्ट वन की परीक्षा भी तय समय पर हो जाती,
लेकिन कुछ कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और कुछ ने छात्रों के नाम पोर्टल पर देर से अपडेट किए। 20 अप्रैल के बाद फॉर्म भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पार्ट वन की परीक्षा के बाद तुरंत पार्ट टू की परीक्षा के लिए फॉर्म भराया जाएगा। बिहार विवि में पार्ट टू के 60 हजार छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
उनकी पढ़ाई इसी साल खत्म हो जानी थी, लेकिन अब तक सिर्फ पार्ट वन की ही परीक्षा हुई है।
Also Read:- BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ
परीक्षा नियंत्रक ने कहा:
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पार्ट वन की मार्क्सशीट भी छात्रों को भेजी जा रही है।
पार्ट-3 का रिजल्ट इस कारण से फंसा है:
उधर, सत्र 2018-21 के पार्ट थ्री का रिजल्ट परीक्षकों की गलती से फंस गया है। परीक्षा विभाग के अनुसार परीक्षकों ने कॉपी पर शब्दों में नंबर दे दिया। अब उसे सुधार किया जा रहा है।
पार्ट वन की कॉपियां इसी महीने जांच कर रिजल्ट की तैयारी की जानी थी लेकिन अब इसमें वक्त लगेगा। परीक्षा विभाग इसे फिर से ठीक कराएगा।
पार्ट थ्री के अलावा पीजी फोर्थ सेमेस्टर का भी रिजल्ट अभी फंसा है। हालांकि, कॉपियों की जांच हो चुकी है। बुधवार से कॉपियों को डिकोडिंग में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट बिहार युनिवर्सिटी की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े👇
Telegram Group:- Click here
Whatsapp Group:- Click here