BRABU: UG में नामांकन के लिए 28 से फिर खुल सकता हैं पोर्टल, पढ़े पूरी जानकारी

0
brabu ug 2nd merit list 2022

BRABU:-  बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय एक बार फिर से स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल खोलने पर विचार कर रहा है। अभी भी कई छात्र एवं छात्राओं के नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं।

वहीं सीबीएसई के छात्र एवं छात्राओं ने मार्क्सशीट नहीं आने के कारण आवेदन नहीं किया था। मार्क्सशीट आने के बाद ये विवि के यूएमआईएस कार्यालय पहुंच कर आवेदन करने के लिए पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं।

विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि इनकी मांग पर विवि 28 सितंबर से आवेदन करने के लिए पोर्टल खोलने पर विचार कर रहा है। पोर्टल खोलने के बाद सीबीएसई के छात्र आवेदन कर सकेंगे।

बताया कि बिहार बोर्ड के सभी छात्रों ने लगभग दाखिला ले लिया है, सीबीएसई के 20 हजार छात्र बीआरए बिहार विवि में स्नातक में दाखिले के लिए जारी होने वाली तीसरी मेधा सूची में फिर कटऑफ बढ़ाएंगे।

अब सीबीएसई के ही छात्र दाखिले को बचे हैं। बताया कि स्नातक की दूसरी मेधा सूची में भी कई विषयों का कटऑफ पहली सूची से अधिक था। इसके अनुसार एमएसकेबी कॉलेज में फिजिक्स में दाखिले लेने के लिए 91 अंक चाहिए। कहा कि कई छात्रों ने पहली में जिन कॉलेजों नहीं चुना था, उसे दूसरी में चुन लिया, इसलिए कटऑफ बढ़ गया।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here