BRABU UG PG Grace Marks : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक कल सोमवार यानी कि 6 दिसंबर 2022 को हुई है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुआ है।
उनमें ग्रेस अंक पर भी चर्चा किया गया है। जिसमें स्नातक पार्ट 2 और पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट आने के बाद उसमें फेल या प्रमोटेड छात्र एवं छात्राओं को ग्रेस अंक देकर पास करने का बात कहा गया हैं।
BRABU UG PG Grace Marks : इतना मिल सकता है ग्रेस अंक:
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें की इस बैठक में एक या दो नंबर से फेल या प्रमोटेड छात्र एवं छात्राओं को ग्रेस नंबर देने की मुद्दे पर चर्चा किया गया हैं। लेकिन, इस पर अभी सहमति नहीं बना हैं।
Also Read:- KVS Teacher Requirment 2022 : टीचर समेत कई अन्य पदों पर निकला भर्ती, यहां से करें आवेदन
यह नंबर का आंकड़ा बढ़ाया भी जा सकता हैं। इस मुद्दे को Bihar University के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के पास भेजा जाएगा। वहां से जो आदेश आएगा, उसे लागू किया जाएगा।
परीक्षा विभाग का था यह प्रस्ताव:
बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का प्रस्ताव था कि PG सत्र 2020-22 के सेकेंड सेमेस्टर और स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-2 में जो छात्र एवं छात्राएं एक या दो नंबर से फेल हुए हैं या फिर प्रमोटेड हुए हैं। उन सभी छात्र एवं छात्राओं को कुछ ग्रेस अंक देकर पास किया जाए।
वहीं इस बैठक में Meeting की राशि 18 से बढ़ाकर 20 रुपये कर देने का प्रस्ताव रखा गया हैं। इसके अलावा कॉपी जांच में जो स्थानीय कर्मी हैं उन्हें 100 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव रखा गया।