Brabu UG PG Admission 2022 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में पोर्टल पर दोहरा दबाव होने से छात्रों का ऑन स्पॉट एडमिशन फंस रहा है। छात्रों का कहना कि एडिट के लिए पोर्टल नहीं खुल पा रहा है। इससे वे विषय नहीं बदल पा रहे हैं और बिना विषय बदले ऑन स्पॉट एडमिशन नहीं हो सकता है।
Bihar University में इस वक्त एक ही पोर्टल पर नामांकन प्रक्रिया के साथ स्नातक पार्ट थ्री और पीजी फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा का फॉर्म भी भरा जा रहा है। एक ही पोर्टल पर तीन काम होने से इसके खुलने में परेशानी हो रही है।
Brabu UG PG Admission 2022 : यूएमआईएस कॉर्डिनेटर ने बताया
बिहार विश्वविद्यालय के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पोर्टल पर लोड अधिक होने के कारण हो सकता है कि यह देर से खुल रहा हो। लेकिन, विद्यार्थियों का दाखिला हो रहा है।
एक कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि ऑन स्पॉट एडमिशन में आने वाले छात्रों के सामने पोर्टल नहीं खुलने की समस्या आ रही है। कई बार पोर्टल नहीं खुलने से छात्र बिना एडमिशन कराए ही लौट जा रहे हैं।
Also Read:- Bihar DElEd Third Merit List 2022 : डीएलएड में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड
सात दिन में सिर्फ दस हजार ही हुए दाखिले
ऑन स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया आठ दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आठ दिनों में मात्र दस हजार ही छात्र एवं छात्राओं के नामांकन हो सके हैं। स्नातक में एक लाख चार हजार सीटों को भरने के लिए ऑन स्पॉट एडमिश की प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन, पोर्टल नहीं खुलने से छात्रों के एडमिशन की संख्या कम है।
यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि हमलोग दस हजार एडमिशन मान कर चल रहे हैं। कॉलेजों ने अब तक पोर्टल पर एडमिशन की संख्या अपडेट नहीं की है। अपडेट आने के बाद पता चलेगा कि कितने दाखिले लिए गए हैं। ऑन स्पॉट एडमिशन 17 दिसंबर तक लिया जाना है।
एडिट नहीं होने पर विवि पहुंच रहे हैं छात्र
एडिट का Brabu का वेबसाइट नहीं खुलने पर कई छात्र बिहार विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। वहां पहुंच कर वह पोर्टल के नहीं खुलने और एडिट नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं। यहां पोर्टल पर छात्रों से एडिट कराया जा रहा है।
Brabu में फिलॉसफी, संस्कृत, बॉटनी, मैथिली जैसे विषयों में अधिक सीटें खाली हैं। इन विषयों में सीटें भरने के लिए विवि छात्रों को आपने आवेदन में एडिट करने को कहा जा रहा है।
सीट भरने के लिए विवि के पास अंतिम मौका
सीट भरने के लिए विवि के पास यह अंतिम मौका है। विवि चार बार मेधा सूची निकाल चुकी है। चार बार मेधा सूची निकालने के बाद भी 96 हजार सीटों पर ही दाखिले हुए हैं।
48 हजार छात्रों ने मेधा सूची में नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं लिया। विवि में नवसंबद्धन प्राप्त कई कॉलेजों में दस प्रतिशत सीटें भी नहीं भर सकी हैं। इस बार 111 कॉलेजों में स्नातक में दो लाख सीटों पर दाखिला लिया जाना है।
बिहार विश्वविद्यालय के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।