Brabu UG Part-2 Form Date 2019-22:- पढ़े कब से भराएगा पार्ट -2 का परीक्षा फॉर्म

0
brabu ug part-2 form date 2019-22

Brabu UG Part-2 Form Date 2019-22 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के सभी सत्र अपने समय सीमा से काफी पीछे चल रहे हैं। उन्हीं में से स्नातक पार्ट-2 2019-22 की सत्र है। इस सत्र के छात्र एवं छात्राओं का वर्ष 2022 में डिग्री कंप्लीट हो जाना चाहिए था।

परंतु इस सत्र के छात्र छात्राओं का अभी तक पार्ट-2 का परीक्षा फॉर्म भी नहीं भराया है। इसके साथ साथ BRABU की कई और शैक्षणिक सत्र भी अपने समय से काफी पीछे है।

हालांकि Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University की तरफ से यह बताया गया है कि Bihar University अपनी शैक्षणिक कैलेंडर को सुधारने की कोशिश कर रहा है। Brabu के स्टाफ इस पर काम कर रहे है।

 Brabu Ug part-2 form date 2019-22

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि Bihar Board के मैट्रिक एवं इंटर का परीक्षा फरवरी में होने के कारण आप सभी के पार्ट 2 का फॉर्म भरने की तिथि में देरी हुई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Brabu TDC Part-2 Exam Form Date का परीक्षा फॉर्म अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में भराने की संभावना है।

Required Documents

यहां पर हम आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी देंगे कि Brabu Greduation Part-2 Exam Form Date का परीक्षा फॉर्म भरने में लगने वाले सभी दस्तावेजों के बारे में बताएंगे।

• पार्ट-1 के प्रवेश पत्र का छायाप्रति

• पार्ट-1 के अंकपत्र का छायाप्रति

• पंजीयन पत्र के छायाप्रति

• पार्ट-1 के नामांकन चालान का छायाप्रति

• पार्ट-2 के नामांकन चालान का छायाप्रति

Also read:- BRABU UG Part-1 Form Date 2020-23: इस दिन से भराएगा पार्ट -1 का परीक्षा फॉर्म, यहां पढ़ें सबकुछ

Brabu Greduation Part-2 Exam Date

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को यह जानकारी दे दें कि आप सभी का परीक्षा फॉर्म अप्रैल में भराने के बाद ही परीक्षा का कोई संभावित तिथि बता सकते हैं।

Some Important Details

विश्वविद्यालय का नाम Bra Bihar University
आर्टिकल का नाम Brabu Ug part-2 form date
आर्टिकल का प्रकार Information
Telegram group Join Now
WhatsApp group Join Now

 

आप सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसको जरूर पढ़ें:-

BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ

Bihar Student Credit Card Yojana 2022: यहां से करें आवेदन

Bihar Ration Card Online Apply 2022: अब घर बैठे बनाए अपना राशन कार्ड, यहां से करें आवेदन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here