Brabu UG Part-1 Exam Form Update 2022: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University में स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। के स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भरने का आज यानी कि सोमवार को अंतिम दिन है, मगर सभी कॉलजों ने विवि को जो रिपोर्ट दी है,
उसके अनुसार अब तक 40 फीसदी छात्रों का भी फॉर्म नहीं भरा जा सका है। स्नातक पार्ट वन में नामांकित एक लाख 25 हजार में महज 40 हजार छात्रों का ही फॉर्म अब तक भरा गया है।
इस वजह से बदला फार्म भरने का तरीका
पहले ऑनलाइन फॉर्म भरने में कॉलेज में उपस्थित होने की बंदिश नहीं रहती थी, मगर साइबर कैफे से छात्रों के ऑनलाइन फॉर्म भरने में लगातार हो रही गड़बड़ी को रोकने को इस बार व्यवस्था बदली गई।
Brabu UG Part-1 Exam Form Update 2022: इस वजह से कॉलेज में उपस्थित होना है अनिवार्य
विवि ने छात्रों को कॉलेज में उपस्थित होकर फॉर्म भराने का आदेश दिया है, ताकि छात्र अपने सामने सभी रिकार्ड देख लें और बाद में पेंडिंग का मामला नहीं हो। कॉलेजों ने रिपोर्ट दी है कि छात्र फॉर्म भरने के लिए कॉलेजों में आ ही नहीं रहे हैं।
तकनीकी समस्या के कारण भी कम फॉर्म भरा सका है:
विभिन्न कॉलेजों में फॉर्म भरने के बाद भी डॉक्यूमेंट अधूरा है। ग्रेजुएशन के नामांकन के समय की रसीद, इंटर का प्रमाणपत्र मांगा गया है। यही नहीं, जिन अभ्यर्थियों ने कागजात जमा भी किये हैं तो वह अपलोड नहीं हो पाया है।
कई कॉलेजों में ऑनलाइन फॉर्म भरने में साइट स्लो होना भी बाधा बन रही है। स्नातक में एक लाख 5 हजार नियमित छात्र हैं। 20 हजार छात्र प्रमोटेड वाले हैं। अब तक 40 हजार का ही फॉर्म भराया जा सका है।
Also Read:- BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ
सोमवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि विभाग की ओर निर्धारित की गई है। यूएमआईएस कॉउर्निेटर टीके डे ने बताया कि सोमवार तक समय है। उम्मीद है बड़ी संख्या में फॉर्म भरा जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
वही परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया है कि सोमवार को कॉलेजों से मिली रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और उसके आधार पर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।
कॉलेज में उपस्थित होने का सख्त आदेश
विभिन्न कॉलेज प्रबंधनों ने कहा कि पहले कॉलेजों में उपस्थित होने की बाध्यता नहीं थी तो छात्र दिल्ली, मुंबई कहीं भी रहकर फॉर्म भर लेते थे।
इस बार उन्हें कॉलेज में आना है। कई कॉलेज प्रबंधनों ने कहा कि इसमें से कई छात्र कॉलेज छोड़ भी चुके होंगे। सत्र 21-23 के छात्रों का यह फॉर्म भरा जा रहा हैं।
Some Important Details
बोर्ड का नाम | Bihar University |
आर्टिकल का नाम | Brabu TDC Part-3 2018-21 Result Date |
आर्टिकल का प्रकार | Information |
Telegram group | Join Now |
WhatsApp group | Join Now |