Brabu UG Part-1 Admission Date 2022: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Brabu) में स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए जल्द ही बिहार विश्वविद्यालय का पोर्टल खुलेगा।
Brabu UG Part-1 Admission Date 2022: 22 कॉलेजों का संबद्धन हुआ खत्म
इस बार 84 कॉलेजों में पार्ट वन में छात्रों को दाखिला लिया जाएगा। संबद्धन खत्म होने से 22 कॉलेजों का नाम पोर्टल से हटा दिया गया है।
जिसकी वजह से अब उन कॉलेजों में नामांकन नहीं होगा। पिछली बार 106 कॉलेजों में दाखिला लिया गया था। जो कि अब इस बार घटकर 84 हो गई है।
इस साल 84 कॉलेजों में होगा छात्रों का नामांकन
मंगलवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि इंस्पेक्शन सेक्शन से 84 कॉलेजों की सूची आयी है। इनका ही नाम नामांकन पोर्टल पर चढ़ाया जाएगा। बचे हुए 22 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है।
Also Read:- BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ
1 लाख 56 हजार सीटों पर होगा नामांकन
कॉलेजों की संख्या कम होने के बाद भी सीटों की संख्या कम नहीं होगी। पिछली बार एक लाख 56 हजार सीटों पर दाखिले हुए थे। इस बार भी इतने ही सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Brabu की एडमिशन पोर्टल खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिन कॉलेजों के पास कागजात नहीं होंगे उनके यहां नए सत्र में दाखिला नहीं होगा।
यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया
यूएमएआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पार्ट वन में जो कॉलेज पुराने छात्रों का रीएडमिशन ले रहे हैं। वे छात्रों की नई और पुरानी एडमिशन रसीद की कॉपी, रजिस्ट्रेशन की कॉपी व शपथ पत्र 21 अप्रैल तक जमा कर दें।
लेटेस्ट बिहार युनिवर्सिटी की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े👇
Telegram Group:- Click here
Whatsapp Group:- Click here