Brabu UG Merit List Date 2022 : 11 को जारी होगा मेरिट लिस्ट, 3 हजार छात्रों का रिजेक्ट होगा फॉर्म, जानें वजह

0
brabu ug merit list date 2022

Brabu UG Merit List Date 2022 :-  बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन देने के बाद से सभी छात्र एवं छात्राओं को मेरिट लिस्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।

Brabu UG Merit List Date 2022 : कब जारी होगा मेरिट लिस्ट

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. टीके डे ने बताया कि आवेदन की जांच प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। मेधा सूची से पहले छात्रों के दिए अंक पत्र से फॉर्म का मिलान किया जा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो।

गुरुवार यानी कि 11 अगस्त 2022 को स्नातक का मेधा सूची जारी करने की तैयारी की जा रही है। स्नातक में एक लाख 46 हजार आवेदन आए हैं, स्नातक में दो लाख सीटें हैं।

स्नातक में पहली मेधा सूची में सिर्फ 90 हजार छात्रों चयन किया जा रहा है। वहीं बाकी बचें सभी छात्र एवं छात्राओं का नाम दूूसरी मेधा सूची में निकाला जाएगा।

Also Read:- CTET 2022 Notification, Registration Form, (Dec Apply), Exam Date

3 हजार छात्र एवं छात्राएं होंगे मेरिट लिस्ट से बाहर

बीआरए बिहार विवि में स्नातक के नामांकन से तीन हजार से अधिक विद्यार्थी बाहर हो जाएंगे। इन विद्यार्थियों के आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। अंकों में अंतर के कारण विवि प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है।

स्नातक में नामांकन को फॉर्म में इन छात्रों ने जो अंक भरा है, उसमें और अपलोड किए अंक पत्र के अंकों में अंतर मिला है। मेधा सूची बनाने को लेकर छात्रों के भरे फॉर्म और अपलोड अंक पत्रों की जांच में यह अंतर सामने आया है।

स्नातक में नामांकन में छात्रों ने इंटर में संबंधित विषय में 45 फीसदी से कम अंक आने पर भी आवेदन किया है। शनिवार को विवि में मेधा सूची बनाने से पहले जांच को लेकर तेजी रही।

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. टीके डे ने बताया कि जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेधा सूची से पहले छात्रों के दिए अंक पत्र से फॉर्म का मिलान किया जा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो।

जांच के दौरान लगभग तीन हजार छात्रों के आवेदन में अंकों को लेकर अंतर आया है। जिसके कारण इन छात्रों के आवेदन रद्द किए जा रहे हैं।

Join Job And News Update

For Telegram For Twitter
FaceBook  Instagram
For Website For Pinterest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here