BRABU UG Admission 2022 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय यानी कि BRABU में स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन (Admission) के लिए ‘Edit’ करने की तिथि समाप्त हो गई है।
आप सभी छात्र छात्राओं को बता दे कि तीन मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन हो जाने के बाद भी Brabu में काफी सीट खाली रह गई है। जिसको चौथी मेरिट लिस्ट जारी कर भरा जाएगा।
इसबार 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने अपना फॉर्म EDIT किया है। इसी आधार पर बिहार यूनिवर्सिटी चौथी मेधा सूची (BRABU UG Admission 4th Merit List 2022) जारी करेगा।
BRABU UG Admission 2022 : BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया
Bihar University के UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन करवाने के लिए इस बार काफी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने अपने Subject और College का विकल्प बदला है।
Also Read:- Bihar Board Imposing New Rules : परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर भेजनी होगी उपस्थिति, पढ़े नये नियम
उन्होंने बताया की इसबार Bihar University के UMIS पोर्टल पर कम से कम 10 कॉलेजों का विकल्प देना अनिवार्य था। इससे जिन कॉलेजों में सीटें खाली होंगी,
उन कॉलेजों में विद्यार्थियों का Name आवंटित किया जाएगा। इसके बाद पांच-छह दिनों का समय नामांकन के लिए दिया जाएगा।