Brabu UG Admission 2022 : पांचवी मेरिट लिस्ट पर फैसला आज, जानें कब होगा जारी

0
brabu ug admission 2022

Brabu UG Admission 2022 :-  बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय यानी कि Brabu छोड़कर 48 हजार से अधिक छात्र एवं छात्राएं दूसरे विश्वविद्यालय में नामांकन लेने चले गए हैं। इन छात्र एवं छात्राओं ने मेधा सूची में नाम आने बाद भी स्नातक पार्ट-1 में दाखिला नहीं लिया।

विवि ने चार बार मेधा सूची (Brabu TDC Part-1 Admission 2022) निकालकर एक लाख 44 हजार विद्यार्थियों के नाम जारी किए। लेकिन उनमें से मात्र 96 हजार छात्र एवं छात्राओं ने ही अब तक दाखिला लिया है।

छात्र एवं छात्राओं के यहां नामांकन नहीं लेने से यह माना जा रहा है कि ये सभी छात्र एवं छात्राएं दूसरे विश्वविद्यालयों में चले गए हैं। बिहार विश्वविद्यालय अब पांचवीं मेधा सूची जारी करने की तैयारी कर रहा है।

Bihar University में इस वर्ष 111 कॉलेजों की दो लाख सीटों पर दाखिला लिया जाना है। अभी विवि में एक लाख चार हजार सीटें खाली हैं।

Brabu UG Admission 2022 : सीट से भी कम आया है आवेदन

Brabu में दो लाख सीटों के लिए मात्र एक लाख 57 हजार छात्र एवं छात्राओं ने ही आवेदन किया। इस हिसाब से बिहार विश्वविद्यालय में 43 हजार सीटों के नामांकन के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया गया है।

बिहार विश्वविद्यालय अपने कॉलेज के सीटों को भरने के लिए लगातार मेधा सूची जारी कर रही है। इसके बाद भी छात्र एवं छात्राएं सभी विषयों में नामांकन नहीं करवा रहे हैं।

पिछले चार वर्ष में स्नातक की तीन लाख से अधिक सीटें खाली रह गईं। स्नातक के अलावा पीजी में भी अब सीटें खाली रह जा रही हैं। पीजी में इस बार भी 1700 छात्र एवं छात्राओं ने मेधा सूची निकलने के बाद भी दाखिला नहीं लिया।

Also Read:- CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022 : बिहार पुलिस ने निकाला 689 पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

हालांकि, पिछले वर्ष कुछ कॉलजों में पीजी में सीट से अधिक दाखिला लेने की भी शिकायत सामने आई थी। इस पर आडिट भी हुई है।

आज पांचवी मेरिट लिस्ट पर होगा फैसला

बीआरए बिहार विवि में स्नातक की पांचवीं मेधा सूची जारी होगी या नहीं इस पर सोमवार को कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय फैसला करेंगे।

विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि हमलोगों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। कुलपति का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।

कोऑर्डिनेटर ने बताया कि कुलपति अगर स्पॉट राउंड के लिए कहेंगे तो उस आधार पर कॉलेजों में नामांकन शुरू होगा। लेकिन, इससे पहले कॉलेजों को बताना होगा कि उनके यहां किस विषय में कितनी सीट खाली हैं। कॉलेजों की इसकी सूची विवि भेजनी होगी।

अब कैटेगरी के अनुसार जारी की जाएगी मेधा सूची

Bihar University से जुड़े लोगों ने बताया कि पांचवीं मेरिट लिस्ट अब कैटेगरी के हिसाब जारी होगी। यानि जिस कैटेगरी में जितनी सीटें खाली होंगी उसके हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

अगर एलएस कॉलेज में एससी कोटे के विद्यार्थियों की सीट खाली होगी तो वहां सिर्फ उसी कोटे के विद्यार्थियों की मेधा सूची निकाली जाएगी।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here