Brabu TDC Part-3 Form details :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के 14 हजार छात्रों ने स्नातक पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में एक लाख छात्र एवं छात्राएं पास हुए थे। वहीं, स्नातक पार्ट-3 में मात्र 86 हजार छात्र एवं छात्राओं ने ही परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा है। बाकी के बचे हुए छात्र कहां गए इसके बारे में विवि को पता नहीं है।
Brabu TDC Part-3 Form details : कहा गायब हो जा रहे हैं छात्र
बिहार विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर से पार्ट-3 की परीक्षा होनी है। छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरने पर बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग का कहना है कि हो सकता है कि ये छात्र एवं छात्राएं शहर से बाहर चले गए हों। इससे पहले भी 2018-21 की स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा में करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा था।
Bihar University से जुड़े लोगों ने बताया कि कई छात्र एवं छात्राएं सूचना के अभाव में फार्म नहीं भर पाते हैं। जब परीक्षा फॉर्म की तारीख खत्म हो जाती है तब सामने आते हैं। वही छात्र नेताओं ने बताया कि हर बार 10 से 12 हजार छात्र एवं छात्राएं परीक्षा फॉर्म क्यों नहीं भर पा रहे हैं यह चिंता का विषय है, बिहार विश्वविद्यालय को फॉर्म नहीं भरने वाले छात्रों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
परीक्षा विभाग ने अभी स्नातक पार्ट-3 के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख नहीं बढ़ाई है। उधर, पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 19 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। छात्र 500 लेट फाइन के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार विश्वविद्यालय के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।