Brabu TDC Part-3 Exam Form Date 2019-22 : 5 दिसंबर से भरायेगा फॉर्म, पढ़े पूरी जानकारी

0
brabu tdc part-3 exam form date 2019-22

Brabu TDC Part-3 Exam Form Date 2019-22:  बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय यानी कि Brabu ने अपने यहां चल रहे हैं सत्र 2019- 22 स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा का फॉर्म भरने का तिथि जारी कर दिया है।

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि स्नातक पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म 5 दिसंबर 2022 यानि सोमवार से 12 दिसंबर 2022 तक बिना किसी लेट फाइन के भरा जायेगा।

वही स्नातक सत्र 2019- 22 पार्ट- 3 का परीक्षा फॉर्म  200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 14 दिसंबर 2022 से लेकर 16 दिसंबर 2022 तक भरा जाएगा।

Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार और यूएमआईएस के कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि कॉलेजों को फॉर्म भराने का दिशा-निर्देश भेज दिया गया है।

Brabu TDC Part-3 Exam Form Date 2019-22 : कॉलेज के प्राचार्य देंगे डाउनलोड करके परीक्षा फॉर्म

नियमित और प्रमोटेड छात्रों के लिए अलग-अलग नियम हैं। नियमित छात्रों के लिए विवि ने कॉलेजों को भेजे दिशा-निर्देश में सभी कॉलेजों को कहा है कि कॉलेज फॉर्म भरवाने के लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्य पहले यूएमआइएस लॉग-इन को खोलें।

Also Read:- Bihar DELEd 2nd Merit List 2022: डीएलएड में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें

दाखिले के समय जो आईडी और पासवर्ड दिए गये थे, उसका इस्तेमाल करें। इसके बाद एग्जाम कंट्रोलर मेनू में जायें, इसके बाद परीक्षा फॉर्म पर क्लिक करें। फिर पेज सेलेक्ट करें और प्रिंट करें।

फिर बच्चों के बीच उनका फॉर्म वितरित कर दें ताकि वे सभी अपनी अपनी दी गई जानकारी को देखकर उसमें सुधार कर सके।सब कुछ देख लेने के बाद ही फॉर्म को सबमिट करें।

ये विद्यार्थी Part 3 Exam 2022 में होंगे सम्मिलित –

BRABU TDC Part 3 Exam Form – 2021 के प्रोन्नत छात्र / छात्राएँ या जिनका परीक्षा फल किसी कारण से अभीतक लंबित है Undertaking Form के साथ परीक्षा प्रपत्र भर सकते है ।

Bihar University – BRABU के नियमानुसार वैसे छात्र / छात्राएँ जो TDC तृतीय खण्ड परीक्षा 2021 परीक्षा में अनुपस्थित या अनुतीर्ण हुए थे वे भी TDC Part 3rd Exam 2022 का परीक्षा प्रपत्र भर सकते है।

अभी होने वाली TDC तृतीय खण्ड परीक्षा 2022 के लिए, तृतीय खण्ड परीक्षा 2021 के GS में अनुत्तीर्ण छात्र / छात्राएँ सिर्फ GS का ही फॉर्म भरेंगे.

परीक्षा फॉर्म जांच करके भेजा जायेगा BRABU में:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेज की ओर से Login ID पर भेजे हुए सभी परीक्षा फॉर्म में परीक्षार्थी की ओर से किए गए सुधार को जांच के बाद सुधारकर उसका सॉफ्ट कॉपी BRABU को भेज दिया जाएगा।

Required Documents

यहां पर हम आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी देंगे कि Brabu TDC Part-3 Exam Form Date का परीक्षा फॉर्म भरने में लगने वाले सभी दस्तावेजों के बारे में बताएंगे।

• पंजीयन पत्र के छायाप्रति

• पार्ट-1 & पार्ट -2 का मार्कशीट और एडमिट कार्ड

• पार्ट -3 में नमांकन के चालान

• आपका रोल नंबर

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here