BRABU TDC Part-2 Exam Postponed : बड़ी खबड़ शेड्यूल जारी होने के बाद रद्द हुआ स्नातक पार्ट-2 का परीक्षा

0
brabu tdc part-2 exam postponed

BRABU TDC Part-2 Exam Postponed : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने स्नातक पार्ट-2 सत्र 2019-2022 की परीक्षा शेड्यूल जारी होने के अगले दिन ही स्थगित कर दी गई।

पहले से ही यह सत्र पीछे चल रहा है। ऐसे में परीक्षा शेड्यूल और परीक्षा केंद्र जारी करने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

Brabu TDC Part-2 Exam Postponed :

बीआरए बिहार विवि में कार्यक्रम जारी होने के अगले दिन ही स्नातक पार्ट-2 सत्र 2019-2022 की सभी परीक्षा स्थगित कर दी गई।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है।

स्नातक पार्ट-2 के परीक्षा की शुरुआत 26 जुलाई 2022 से होना था। बताया गया है कि इसी महीने परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी।

Also read:- SCIL Recruitment 2022 : SCIL में निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

परीक्षा क्यों स्थगित किया गया है:

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक पार्ट – 2 परीक्षा का जो कार्यक्रम जारी किया गया था उसमें कई परीक्षाएं विवि की छुट्टियों के दिन रख दिया गया था।

हालांकि इस मामले में अभी तक कोई ऑफियल बयान नहीं दिया गया है कि क्यों परीक्षा को स्थगित किया गया है।

कल ही परीक्षा केंद्र भी जारी किया गया:

परीक्षा के लिए कल ही परीक्षा केंद्र भी जारी कर दिया गया था। जिसमें 40 कालेजों को केंद्र के रूप में तय कर लिए गये थे। स्नातक पार्ट 2 में 1 लाख 35 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है।

बिहार यूनिवर्सिटी की न्यूज की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े👇
Telegram Group:- Click here

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here