BRABU TDC Part 1 Exam Schedule 2022 :-. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021- 24 के पार्ट वन की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 18 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा, जो कि 15 15 नवंबर 2022 तक चलेगा।
BRABU TDC Part 1 Exam Schedule 2022 : एडमिट कार्ड कालेजों को आनलाइन भेजा जाएगा
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि आप सभी का एडमिट कार्ड कालेजों को आनलाइन भेजा जाएगा। जिसे कालेज के द्वारा डाउनलोड कर प्राचार्य से हस्ताक्षर करवाने के बाद परीक्षार्थियों के बीच वितरित करना है। संभवत आप सभी का एडमिट कार्ड 12 अक्टूबर से कॉलेज में वितरित होना शुरू हो जाएगा।
निगम चुनाव के कारण शहरी क्षेत्र के कई कालेजों में परीक्षा केंद्र बनने पर संशय
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि शहर में अभी नगर निगम का चुनाव चल रहा है। जिसके कारण शहर के कई कॉलेज में चुनाव केंद्र बना हुआ है। तो इसके कारण इस बार शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कालेजों को भी इस बार परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है।
20 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में नगर निगम का चुनाव होना है। इसको लेकर शहर के कई कालेजों में भी मतदान केंद्र बनाया जाना है। वहीं एक कालेज को मतगणना केंद्र के रूप में भी चयनित किया गया है। ऐसे में परीक्षा का केंद्र चुनाव को देखते हुए तैयार करना होगा।
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया बढ़ेगी परीक्षा केंद्र की संख्या
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई है। परीक्षा से जुड़ी सभी योजना तैयार कर ली गई है। एडमिट कार्ड अगले सप्ताह से सभी कालेजों को भेज दिया जाएगा।
वही परीक्षा नियंत्रक के अनुसार इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी होगी। अबतक स्नातक में सर्वाधिक विद्यार्थी इसबार परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में पांच जिलों में 40 से अधिक केंद्र बनाए जा सकते हैं।