Brabu Teachers Sit on Protest :- बीआरएबीयू में पार्ट वन सत्र 2021-24 की परीक्षा मंगलवार को शुरू होगी लेकिन परीक्षा के पहले दिन ही विवि के शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं। शिक्षकों की हड़ताल के कारण पार्ट वन की परीक्षा फंस गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि परीक्षा कैसे कराई जाये इस पर सीएस से विचार विमर्श चल रहा है। देर शाम तक विवि यह तय नहीं कर पाया था कि परीक्षा कैसे ली जाये। पार्ट वन की परीक्षा में एक लाख छात्र शामिल हो रहे हैं।
Brabu Teachers Sit on Protest : अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा सकती हैं
परीक्षा के लिए 43 केंद्र बनाये गये हैं। एक केंद्राधीक्षक ने बताया कि नियमित शिक्षकों की हड़ताल के कारण अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। दूसरे केंद्राधीक्षक भी यही करने का विचार कर रहे हैं।
Also Read:- Indian Coast Guard Vacancy 2022 : 10वी और 12वी पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
वहीं विवि के प्रति कुलपति रविंद्र कुमार ने कहा कि मामले को कुलपति के संज्ञान में दे दिया गया है। उधर, विवि के शिक्षकों की लम्बित मांगों व समस्याओं के निष्पादन के लिए बूटा-बुस्टा के संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को दोनों संघों की समस्त इकाइयों के सभी सदस्य सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विवि मुख्यालय पर धरना देंगे।
बूटा-बुस्टा संघ द्वय के शीर्ष नेतृत्व बुस्टा अध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार ओझा व बुटा अध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार व बूटा महासचिव डॉ.सुनील कुमार सिंह व बुस्टा महासचिव प्रो.रमेश प्र. गुप्ता ने संयुक्त रूप से अपनी सभी इकाइयों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।