P.hd New Regulation 2022 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय समेत सूबे के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए यूजीसी का नया रेगुलेशन 2022 (Brabu P.hd New Regulation 2022) लागू होगा।
P.hd New Regulation 2022 : राजभवन भेजा जायेगा फाइल
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि उच्च शिक्षा के सलाहकार प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया यूजीसी से पीएचडी नया नियम 2022 की फाइल आने के बाद इसे राजभवन को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अभी रेगुलेशन 2016 से पीएचडी कराई जा रही है।
बिहार विवि में अभी 2019 और 2020 बैच के छात्र पीएचडी कर रहे हैं। 2020 बैच के छात्रों का कोर्स वर्क चल रहा है तो 2019 बैच के छात्रों का रिसर्च शुरू हुआ है।
Also Read:- Brabu TDC Part-1 Practical Exam 2022 : प्रैक्टिकल परीक्षा का तिथि एवं सेंटर लिस्ट हुआ जारी, यहां से देखें
यूजीसी (UGC) ने वर्ष 2017 में रेगुलेशन 2016 लागू किया था। इसके बाद वर्ष 2020 में रेगुलेशन 2018 लागू किया गया, लेकिन यह रेगुलेशन बिहार के विश्वविद्यालयों में नहीं लागू हुआ।
बीआरए बिहार विवि में यूजीसी (UGC) का रेगुलेशन 2016 वर्ष 2019 से लागू किया गया है। इससे पहले Brabu में रेगुलेशन 2009 से पीएचडी कराई जा रही थी।
Bihar University में जितने भी अतिथि शिक्षकों की बहाली हुई उनमें से ज्यादातर की पीएचडी (P.hd) 2009 रेगुलेशन से ही है। बीआरए बिहार विवि में अभी पैट 2021 की परीक्षा होनी है। इसके लिए 2300 आवेदन आये हुए हैं।
यह परीक्षा अभी किस रेगुलेशन से होगी, इसके बारे में Bihar University ने कोई फैसला नहीं किया है। बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि यूजीसी के सभी निर्देश का पालन किया जायेगा।