Brabu PG 3rd Semester Form Date 2022 : पीजी 3rd सेमेस्टर का फॉर्म एवं नमांकन तिथि जारी, पढ़ें कितना लगेगा फीस

0
brabu pg 3rd semester form date 2022

Brabu PG 3rd Semester Form Date 2022 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Brabu) में पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2019-21 का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है। जिसके संदर्भ में यहा आपको हम बताएंगे।

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) के परीक्षा विभाग ने सत्र 2019-21 के PG 3rd Semester की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है।

Brabu PG 3rd Semester Form Date 2022: कब से भराएगा फॉर्म

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सत्र 2019-21 PG 3rd Semester के छात्रों का 26 July, 2022 को सभी सम्बंधित विभाग अपने लॉगिन ID से औपबंधिक प्रपत्र DOWNLOAD कर लेंगे।

और उसके बाद 27 July, 2022 से 02 August, 2022 तक Brabu के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से पूर्व के भाँति फॉर्म भरा जाएगा।

जिनका नामांकन नहीं हुआ है उनके लिए सूचना

स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर सत्र 2019-2021 के वैसे छात्र एवं छात्राओ को सूचित किया जाता है कि जो अभी तक अपना नामांकन नहीं करवायें है।

वे सभी 25 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक अपना अपना नामांकन अवश्य करावा लें।

इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएंगे।

• सबसे पहले सभी छात्र एवं छात्राएं महाविद्यालय के वेबसाइट (Iscollege.ac.in) पर जा कर आवेदन फॉर्म को प्रिंट निकालेंगे। उसके उपरांत फॉर्म को भरेंगे।

Also read:- Bihar Rojgar Mela 2022 | बिहार रोजगार मेला 2022- कब और कहां

• प्रथम सेमेस्टर के नामांकन की चालान की छायाप्रति संलग्न करेंगे।

• प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र की छायापति सलग्न करेंगे।

• पंजीयन प्रपत्र की छायापति संलग्न करेंगे।

• जाति से संबंधित छात्र-छात्रा जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करेंगे।

• SBI COLLECT पर जा कर तृतीय सेमेस्टर का नामांकन फीस जमा करेंगे एवं चालान को प्रिंट करेंगे ।

• उपरोक्त सभी कागजात को नामांकन फॉर्म के साथ संलग्न कर संबंधित विभाग से सत्यापित कराकर छात्र-छात्रा स्वम स्नातकोत्तर कार्यालय में श्री दीपक कुमार एवं श्री रवीद्र कुमार के पास जमा करेंगे।

बिहार यूनिवर्सिटी की न्यूज की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े👇
Telegram Group:- Click here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here