Brabu Graduation Part-3 Exam Date 2022 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर से होने वाली स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा में पेंडिंग को रोकने के लिए सभी विद्यार्थियों के फॉर्म का सत्यापन होगा। इसको लेकर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने गुरुवार को सभी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिया है।
Brabu Graduation Part-3 Exam Date 2022 : ये तरीका अपनायेंगे
उन्होंने कहा है कि परीक्षा हॉल में वीक्षक और केंद्राधीक्षक कॉपियों को नंबर के साथ सीरियल नंबर से रखेंगे। केंद्राधीक्षक इस कार्य को अपनी निगरानी में कराएंगे। Brabu के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉपियों के एक क्रम में नहीं रखने से छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो रहा है।
इसके अलावा कॉलेज से उनका मेन विषय और सब्सिडियरी विषय को भी चेक किया जाएगा, ताकि एडमिट कार्ड पर कोई गलत विषय नहीं अंकित हो सके। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट-3 के अलावा पीजी में भी यह फार्मूला लागू किया जाएगा।
Also Read:- Brabu UG PG Admission 2022 : स्पॉट ऐडमिशन में हो रहा है दिक्कत, स्नातक में नामांकन कराने का यह अंतिम मौका
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभी पेंडिंग की समस्या पहले से काफी कम हुई है। अब दो से तीन प्रतिशत रिजल्ट ही पेंडिंग हो रहा है। Bihar University में पिछले पांच वर्ष में 50 हजार छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हो चुके हैं।
Brabu में हर परीक्षा के बाद छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो रहा है। अभी जारी किए गए पीजी थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में आरडीएस कॉलेज के छात्रों को फेल होने जाने के बाद हंगामा हुआ था।
इसके अलावा स्नातक पार्ट-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद भी तीन से चार हजार छात्र एवं छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग हो गया था। पेंडिंग सुधारवाने में छह महीने लग जा रहे हैं।
बिहार विश्वविद्यालय के खबरों के लिए Bihar Local News के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाएं। जहां आपको पिछले लगातार 3 सालों से हमेशा सही न्यूज़ पहुंचाया जा रहा है।