Brabu Graduation Part-1 Form Date 2020-23: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (Brabu) ने मंगलवार को अपने सभी संबंधित कॉलजों को दिशा-निर्देश भेजकर बताया कि वह पार्ट वन का फॉर्म किस तरह भरें।
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म 30 मार्च यानि आज बुधवार से 11 अप्रैल तक बिना लेट फाइन के भरा जायेगा।
बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार और यूएमआईएस के कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि कॉलेजों को फॉर्म भराने का दिशा-निर्देश भेज दिया गया है।
कॉलेज के प्राचार्य देंगे डाउनलोड करके परीक्षा फॉर्म:
नियमित और प्रमोटेड छात्रों के लिए अलग-अलग नियम हैं। नियमित छात्रों के लिए विवि ने कॉलेजों को भेजे दिशा-निर्देश में सभी कॉलेजों को कहा है कि कॉलेज फॉर्म भरवाने के लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्य पहले यूएमआइएस लॉग-इन को खोलें।
दाखिले के समय जो आईडी और पासवर्ड दिए गये थे, उसका इस्तेमाल करें। इसके बाद एग्जाम कंट्रोलर मेनू में जायें, इसके बाद परीक्षा फॉर्म पर क्लिक करें। फिर पेज सेलेक्ट करें और प्रिंट करें।
फिर बच्चों के बीच उनका फॉर्म वितरित कर दें ताकि वे सभी अपनी अपनी दी गई जानकारी को देखकर उसमें सुधार कर सके।सब कुछ देख लेने के बाद ही फॉर्म को सबमिट करें।
वहीं प्रमोटेड छात्रों के लिए भेजे निर्देश में विवि ने कहा है कि कॉलेज छात्रों को फॉर्म निकाल कर बांट दे और उन्हें भरने को कहें। फॉर्म सबमिट करने से पहले कॉलेज फीस पोर्टल पर अपडेट करें।
Also read:- Brabu UG Part-2 Form Date 2019-22:- पढ़े कब से भराएगा पार्ट -2 का परीक्षा फॉर्म
इस साल परीक्षा फॉर्म (Brabu graduation part-1 Form Date 2020-23) पहले से भरा हुआ आएगा:
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि इस बार आप सभी छात्र एवं छात्राओं का परीक्षा फॉर्म आप के प्राचार्य द्वारा डाउनलोड करके दिया जाएगा।
एवं इस साल आप सभी का परीक्षा फॉर्म पहले से भरा हुआ आएगा। जिसमें आप सभी छात्र छात्राओं को सिर्फ गलत भरे हुए आपकी जानकारी को सुधारना होगा। एवं कुछ जानकारी को भरना होगा।
परीक्षा फॉर्म जांच करके भेजा जायेगा BRABU में:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेज की ओर से Login ID पर भेजे हुए सभी परीक्षा फॉर्म में परीक्षार्थी की ओर से किए गए सुधार को जांच के बाद सुधारकर उसका सॉफ्ट कॉपी BRABU को भेज दिया जाएगा।
BRABU की ओर से बताया गया कि स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन में 1.05 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
Required Documents
यहां पर हम आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी देंगे कि Brabu Greduation Part-1 Exam Form Date का परीक्षा फॉर्म भरने में लगने वाले सभी दस्तावेजों के बारे में बताएंगे।
• पंजीयन पत्र के छायाप्रति
• पार्ट-1 के नामांकन चालान का छायाप्रति
• आपका रोल नंबर
Also Read:- BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ
लेटेस्ट Bihar University की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ग्रुप में जुड़े👇
विश्वविद्यालय का नाम | Bra Bihar University |
आर्टिकल का नाम | Brabu Ug part-2 form date |
आर्टिकल का प्रकार | Information |
Telegram group | Join Now |
WhatsApp group | Join Now |